Breaking News

सड़क हादसे में PAC के 2 जवानों की मौत, किसान आंदोलन में ड्यूटी पर थे तैनात

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे () में पीएससी के दो हो गई। ट्रक और कैंटर के बीच टक्कर में यह हादसा हुआ। मृतक जवान किसान आंदोलन () में ड्यूटी पर तैनात थे। SP सिटी ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया, 'इसमें 2 PAC के जवान शहीद हो गए हैं और 2 घायल हैं। मुकदमा दर्ज़ कर कार्रवाई की जा रही है।' टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क के किनारे चले गए और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3oFPOfw
via IFTTT

No comments