विकास दुबे के घर से बरामद की गई AK-47
कानपुर कानपुर के बिकरू गांव में हुए शूटआउट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इधर विकास दुबे के घर में एक बार फिर से छापेमारी हुई है। पुलिस ने छापेमारी में उसके घर से एक AK 47 रायफल और एक इंसास रायफल बरामद की है। यह बरामदगी एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी और उसकी निशानदेही पर हुई है। एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कानपुर पहुंचकर इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने कानपुर शूटआउट मामले में एक और 50 हजार का इमामी शशिकांत उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। चौबेपुर से हुई शशिकांत की गिरफ्तारी एडीजी ने बताया कि शशिकांत भी बिकरू गांव का रहने वाला है। उसे पुलिस ने चौबेपुर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कुबूल किया है कि घटना के दिन वह विकास दुबे के साथ उसके घर पर था। इतना ही नहीं, उसने पूछताछ में अन्य लोगों के नाम के साथ उनकी भी घटना में संलिप्तता बताई है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कौन-कौन था मौजूद शशिकांत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में प्रेम कुमार, प्रभात मिश्रा, शिवम, जिलेदार, रामसिंह, रमेश चंद, अखिलेश मिश्रा, विपुल, श्यामू बाजपेई, राजेंद्र मिश्र, दयाशंकर अग्रनिहोत्री आदि शामिल थे। शशिकांत की निशानदेही पर हुई बरामदगी एडीजी ने बताया कि लूटे गए असलहा के बारे में शशिकांत ने बताया कि उसे विकास के घर पर ही छिपा दिया गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम बिकरू स्थित विकास के घर पहुंची और यहां पर जांच के बाद मकान के अंदर से एक एके 47 रायफल, 17 जिंदा कारतूस बरामद किया। वहीं शशिकांत के घर से इंसास रायफल और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। अब तक इतनों पर हुई कार्रवाई प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में कुल 21 अभियुक्त नामित थे। श्यामू बाजपेई, श्याम यादव, दयाशंकर और शशिकांत गिरफ्तार किए जा चुके हैं। छह अभियुक्त विकास दुबे, राजाराम, अतुल दुबे, अमर दुबे, प्रवीण दुबे और प्रभात मिश्रा का एनकाउंटर हो चुका है। 120 बी में सात अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं। नामित अभियुक्त 11 बचे हैं। दो व्यक्ति महाराष्ट्र में पकड़े गए हैं, जिनका नाम गुड्डन द्विवेदी और सोनू है। इन्हें यूपी लाया जा रहा है।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2Wigs2D
via IFTTT
No comments