Breaking News

गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज होगा वंदेमातरम गायन!

प्रयागराज महोत्सव के आयोजन को योगी सरकार यादगार बनाने जा रही है। ऐसा राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' गायन के जरिए होगा। सरकार एक तय समय में गायन के व्यक्तिगत 50 हजार विडियो अपलोड कर इसे में दर्ज कराएगी। इतनी बड़ी संख्या में विडियो बनाने और उन्हें तय समय में अपलोड करने में बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के विद्यालयों की बड़ी भूमिका होगी। इसके लिए बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्यसचिवों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारीयों को भी पत्र भेजा है। इस पूरे आयोजन पर गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम नजर रखेगी। चीन के बीजिंग में 25 दिसंबर 2019 को सैल्यूट करते हुए 10,369 विडियो अपलोड कर बनाए गए रेकॉर्ड को ब्रेक करते हुए यह नया रेकॉर्ड बनाया जाएगा। सैल्यूट की मुद्रा में 30 सेकंड का होगा विडियो लार्जेस्ट ऑनलाइन विडियो एल्बम ऑफ पीपल सैल्यूटिंग कैटिगरी में बनाए जाने वाले इस रेकॉर्ड में शामिल होने के लिए राष्ट्रगीत वंदे मातरम के पहले छंद के गायन का व्यक्तिगत विडियो ऑनलाइन या वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। विडियो सैल्यूट की मुद्रा में और कम से कम 30 सेकंड का होना चाहिए। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि गायन के दौरान प्रत्येक शब्द अथवा अक्षर का उच्चारण त्रुटिहीन हो और बैकग्राउंड गरिमायुक्त हो। एक प्रतिभागी एक ही विडियो अपलोड कर सकेगा। 2 फरवरी तक देनी होगी सूची बेसिक, माध्यमिक और उच्च संस्थाओं को गायन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की सूची मंगलवार शाम तक संस्कृति विभाग को उपलब्ध करा देनी होगी। 2 फरवरी को प्रत्येक केंद्र पर इसका रिहर्सल किया जाएगा। 3 फरवरी की सुबह 10 से 4 फरवरी की दोपहर 12 बजे के बीच गायन का विडियो अपलोड कराया जाएगा। इसके लिए 3 फरवरी की सुबह 9:00 बजे से गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड की वेबसाइट/लिंक उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस आयोजन के नोडल अधिकारी और संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक अमित अग्निहोत्री ने बताया कि विडियो अपलोड होने के बाद 4 फरवरी को ही टेक्निकल टीम इसका ऑडिट करेगी। इसके बाद 5 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/39EkxoT
via IFTTT

No comments