Breaking News

बुलंदशहर में 5 साल की मासूम से पड़ोस के युवक ने की दरिंदगी

बुलंदशहर यूपी के बुलंदशहर जिले में रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के एक गांव में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने दरिंदगी की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित के घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा जानकारी के अनुसार बुलंदशहर थाना क्षेत्र के नरसेना इलाके के एक गांव की रहने वाली 5 साल की बच्ची अपने घर पर खेल रही थी। उसी दौरान पड़ोस का रहने वाला युवक मासूम को खिलाने के बहाने घर से ले गया और खाली पड़े मकान में जाकर मासूम के साथ दरिंदगी की। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी। बच्ची का कराया मेडिकल पुलिस का कहना है कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही थाना प्रभारी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2MbvYvx
via IFTTT

No comments