किसान आंदोलन के बहाने चर्चा में अजीत सिंह की आरएलडी, वेस्ट यूपी के हर जिले में करेगी महापंचायत
शादाब रिजवी, मेरठ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने के बाद सरकार से टकराव के बाद तेज हुए किसान आंदोलन में राष्ट्रीय लोकदल एकाएक सक्रिय भूमिका निभाने लगा हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के सबसे पहले खुद के साथ खड़े होने पर चौधरी अजित सिंह का धन्यवाद करने और नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर महापंचायत नें अजित सिंह को चुनाव में हराने को गलती बताने के बाद आरएलडी नेता जयंत चौधरी की सक्रियता एकाएक बढ़ गई है। उन्होंने मुजफ्फरनगर, मथुरा, बागपत, बिजनौर की महापंचायतों में शिरकत कर किसानों के हक में आवाज बुलंद की। अब पार्टी ने तय किया है कि इसी मुद्दे पर जयंत चौधरी वेस्ट यूपी के किसान बहुल हर जिले में महापंचायत करेंगे। इसके लिए पांच फरवरी से 18 फरवरी तक की पहले चरण की महापंचायतों का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। पांच को महापंचायत शामली में होगी। पांच फरवरी से शुरू होगी महापंचायत राष्ट्रीय लोकदल के वेस्ट यूपी के उपाध्यक्ष आसिफ गाजी के मुताबिक पांच फरवरी को भैंसवास (शामली), सात को अमरोहा, नौ को गोंडा (अलीगढ़), 10 को खुर्जा (बुलंदशहर) 12 को बलदेव (मथुरा), 13 को फतेहपुर सीकरी (आगरा), 14 को मथुरा से लगे भरतपुर (राजस्थान), 15 को सादाबाद (मथुरा), 16 को शेरगढ़ (मथुरा), 17 को छाता (मथुरा) और 19 को गोवर्धन (मथुरा) में महापंचायत होगी। बाकी जिलों के लिए जल्द कार्यक्रम घोषित होंगे। जहां जयंत चौधरी नहीं पहुंच सकेंगे वहां पार्टी के दूसरे प्रदेश और क्षेत्रीय कमिटी के नेता पंचायत करेंगे। फिलहाल हालात को मुफीद मान रहा दल बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत के आंसू गाजीपुर बॉर्डर पर छलकने के बाद मुजफ्फरनगर, मथुरा और बिजनौर की महापंचायत में बीकेयू के आह्वान पर हजारों किसान जुटे। जयंत चौधरी बतौर वक्ता शामिल हुए। लोगों ने जयंत को सुना। हाथों हाथ लिया। यहां तक की मुजफ्फरनगर की 2013 की हिंसा के बाद अलग हुए मुसलमानों की तरफ से बीकेयू और आरएलडी के लिए सॉफ्ट कार्नर दिखा। बुजुर्ग किसान नेता गुलाम मौहम्मद जोला ने अपना दर्द को बयां किया लेकिन उसे भूलने की बात भी कही। इसके बाद जयंत ने उनके पैर छुए थे। खुद नरेश टिकैत और जयंत चौधरी गले मिले थे। जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर में लोटा-नमक तक का सहारा लिया था। वह हर पंचायत में राकेश टिकैत के आंसुओं की कीमत वसूलने की बात कर किसानों की हमदर्दी हासिल करने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3rhdpER
via IFTTT
No comments