जमीन पर बिछी कीलों पर राजनीति, मायावती ने कहा- सीमा पर आतंकियों को ऐसे रोकिए, देश के किसान को नहीं
लखनऊ बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि कटीले तार से किसान परिवारों में दहशत फैलाने के बजाए आतंकियों को रोकने में ऐसी कार्रवाई हो तो बेहतर होगा। बता दें कि पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग करा दी थी। इसके अलावा यहां पर सड़कों पर कील लगा दी गई थी, जिससे कि कोई भी यहां से आगे ना बढ़ सके। मायावती ने बुधवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि, 'लाखों आंदोलित किसान परिवारों में दहशत फैलाने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर जो कंटीले तार व कीलें आदि वाली जबर्दस्त बैरिकेडिंग की गई है वह उचित नहीं है। इनकी बजाए यदि आतंकियों को रोकने हेतु ऐसी कार्रवाई देश की सीमाओं पर हो तो यह बेहतर होगा।' केंद्र सरकार सामान्य करे स्थिति: मायावती उन्होंने आगे लिखा, 'तीन कृषि कानूनों की वापसी की वाजिब मांग को लेकर खासकर दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलित किसानों के प्रति सरकारी रवैये के कारण संसद के बजट सत्र में भी जरूरी कामकाज और जनहित के खास मुद्द पहले दिन से ही काफी प्रभावित हो रहे हैं। केंद्र किसानों की मांग पूरी करके स्थिति सामान्य करे।' किसानों के हक में उठाते रहेंगे आवाज इससे पहले उन्होंने लिखा कि बीएसपी ने केंद्र सरकार द्वारा काफी अपरिपक्व तरीके से लाए गए नए कृषि कानूनों का संसद में व संसद के बाहर हमेशा विरोध किया है। देश के गरीबों, दलितों व पिछड़ों आदि की तरह किसानों के शोषण व अन्याय के विरूद्ध व इनके हक के लिए भी बीएसपी हमेशा आवाज उठाती रहेगी। (समाचार एजेंसी आईएएनएस से मिले इनपुट्स के साथ)
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3rlv5PB
via IFTTT
No comments