नोएडा पुलिस ने किया चोरों के गैंग का खुलासा, 2 घंटे में आधा दर्जन फोन लूटने का होता था टार्गेट
नोएडा नोएडा में राहगीरों से मोबाइल फोन लूटने वाले दो बदमाशों समेत चार लोगों को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सोमवार रात सेक्टर-56 के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपित घर से दो घंटे में आधा दर्जन मोबाइल फोन लूटने का टारगेट बनाकर घर से चलते थे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान आकाश, करन, फिरोज और तालिब निवासी साहिबाबाद गाजियाबाद के रूप में हुई। आकाश और करन मोबाइल स्नैचर हैं। आकाश अपनी पल्सर बाइक से करने को साथ लेकर चलता है। मोबाइल लूटने के बाद आरोपित फिरोज और तालिब की दुकान के अलावा दिल्ली के गफ्फार मार्केट में भी मोबाइल बेचते हैं। आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनमें से 6 फोन नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्र से लूटे हुए बरामद हुए हैं। नोएडा में 6 लोगों से लूटे थे मोबाइल फोन आरोपियों ने शनिवार शाम दो घंटे के अंदर नोएडा में 6 लोगों से मोबाइल फोन लूटे थे। उधर, गफ्फार मार्केट में लूट और चोरी के मोबाइल खरीदने वाला लालबानी अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर करते थे कारनामे पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अपनी पल्सर बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलते हैं। कंपनी एरिया में या फिर सुनसान एरिया में मोबाइल लूटते हैं।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3rlQngj
via IFTTT
No comments