बजट में वेस्ट यूपी की झोली खाली, रैपिड रेल के लिए खोला खजाना
मेरठ, शादाब रिजवी आम बजट में वेस्ट यूपी पर उम्मीद के मुताबिक वित मंत्री सीतारमन का मेहरबानी नहीं हुई। वेस्ट यूपी की झोली खाली ही रही। हालंकि दिल्ली मेरठ के लिए जरूर दो हजार करोड़ से अधिक का तोहफा देने का कदम जरूर उठाया हैं, जिससे दिल्ली से मेरठ तक का सफर 2024 तक और सुहाना हो जाएगा। वेस्ट यूपी में मेरठ से हस्तिनापुर रेल लाइन का सपना एक बार फिर सपना रह गया। हर बजट में इसके लिए मांग की जाती है और उम्मीद लगाई जाती है लेकिन निराशा मिलता हैं। पहले बजट में सर्वे आदि के लिए कदम उठाए गए, लेकिन वह धरातल पर नहीं उतरे। दिल्ली मेरठ के बीच चल रहे रैपिड़ रेल प्रोजेक्ट के लिए पिछले साल बजट में 2487 करोड़ का प्रावधान किया गया था। इस साल इसे बढ़ाकर 4472 करोड़ का प्रावधान कर दिया हैं। यह प्रोजेक्ट 2024 तक पूरा होने का लक्ष्य हैं। इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा मेरठ में मेट्रो ट्रेन का चलना भी हैं। 'आम आदमी और नौकरीपेशा की अनदेखी वाला बजट' राष्ट्रीय लोकदल के वेस्ट यूपी के उपाध्यक्ष आसिफ गाजी, रालोद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष शोहराब ग्यास ने बजट को लफ्फाजी बताया। किसानों, मजदूरों आम आदमी और नौकरीपेशा की अनदेखी वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि किसानों को फिर डेढ़ गुना एमएसपी का झुनझुना थमा दिया गया है। खाद और बीज जैसी वस्तुओं की सब्सिडी और सस्ता करने का विकल्प नहीं रखा है। कहा कि देश की हर चीज बेचने का तरीका बजट में शामिल किया हैं। इससे यह बजट कम OLX ज्यादा दिखता हैं। 'ओएलएक्स की तरह बेचने की गारंटी देने वाला बजट' कांग्रेस के मेरठ के प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर, प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर युसुफ कुरैशी, सुभाष गांधी का कहना सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में देने वाला बजट हैं। देश की हर धरोहर को ओएलएक्स की तरह बेचने की गारंटी देने वाला बजट हैं। रोजगार पर बजट ख़ामोश है। विकास दरकिनार है। रेल व हवाई सेवा विस्तार शून्य हैं। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोई योजना नहीं है। 'देश को कॉरपोरेट के हाथों बेचने वाला बजट, वेस्ट यूपी के लिए कुछ नहीं' समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिनेश गुर्जर, जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, युवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बाबर खरदौनी का कहना है कि बजट में किसान, नौजवान, रोजगार, मजदूर के लिए कोई बात नहीं हैं। वेस्ट यूपी के लिए कुछ नहीं हैं। पहली बार देश को कॉरपोरेट के हाथों बेचने वाला बजट हैं। सिर्फ दो लोगों अंबानी और अड़ानी के हाथों देश को गुलाम कराने वाले बजट हैं। आम आदमी की दुश्वारियां बढ़ाने वाला बजट हैं। कॉरपोरेट समूहों के फायदे वाला बजट हैं। बीएसपी नेता विधान परिषद सदस्य अतर सिंह राव और पूर्व मंत्री हाजी युकूब कुरैशी ने बजट को गरीब, किसान व मेहनतकश लोगों के साथ लुभावने वायदे करने वाला खोखले दावों वाला बजट हैं। हवा हवाई हैं। यह जन विरोधी और कॉरपोरेट का बजट हैं। आम आदमी को छोड़कर पूंजीपतियों का ख्याल रखा गया हैं। बीजेपी बोली हर वर्ग की मदद वाला बजट... बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्य़क्ष संजय त्यागी, पूर्व विधायक रणबीर सिंह राणा, पूर्व विधायक विनोद हरित, वेस्ट यूपी के प्रवक्ता गजेंद्र शर्मा का कहना है कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार काम करेगी। सोलर पंप लगाने से किसानों को राहत मिलेगी। दूध का उत्पादन दोगुना किया जाएगा। कोल्ड स्टोर, कोल्ड चेन और प्रोसेसिंग यूनिट पर फोकस रहेगा। कर्मचारियों से लेकर टैक्स देने वाले को स्लैब में छूट दी है। रोजगार मिलेंगे। विकास होगा। गरीब को काम मिलेगा।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3tqiAV9
via IFTTT
No comments