Breaking News

जिंदा रहने के जज्बे ने दिलाई कैंसर से जीत, जानिए हौसले से भरी कहानियां

अभिषेक गौतम, नोएडा कैंसर...ये तीन अक्षर का एक शब्द। जो इंसान को शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़ देता है। लोग इसका नाम सुनते ही इलाज के खर्च और दर्द से बचने के लिए डॉक्टर और अस्पताल से दूर भागते हैं। और जब मरीज की हालत अति गंभीर हो जाती है तो ऐसी स्थिति में वह डॉक्टर के पास जाते हैं, जहां उन्हें निराशा हाथ लगती है। आज हम आपके सामने एक ऐसी स्टोरी लाए हैं जिसमें मरीज ने अपने हौसलों से इस बीमारी को हरा दिया। साल 2016 का मार्च। भंगेल निवासी तनीषा का शरीर धीरे-धीरे सूख रहा था। पिता मोमिन ने ब्याज पर पैसे लेकर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे 2 यूनिट खून चढ़ाया गया। खून चढ़ते ही तनीषा के मुंह, नाक और दांतों से खून निकलने लगा। पिता को बेटी के इलाज के लिए कहीं से भी पैसे नहीं मिल रहे थे। तभी किसी ने सलाह दी कि बेटी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराओ। वहां अब बेहतर सुविधाएं हैं। पिता ने बेटी को सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआई में भर्ती कराया। पिता ने इलाज के लिए फिर 50 हजार रुपये ब्याज पर लिए। तनीषा का इलाज शुरू हुआ। 'भले ही कर्जा हो गया लेकिन बेटी ठीक हो गई' मोमिन बेटी के दर्द को महसूस करके रात भर रोते थे और यही दुआ करते कि जल्दी उसकी बेटी ठीक हो जाए। करीब एक साल बार उसे घर भेज दिया गया और कई दवाएं बंद हो गई। 29 जनवरी मोमिन के लिए खुशी का दिन था। डॉ. नीता ने बताया की तनीषा अब ठीक हो गई है। पिता मोमिन कहते हैं कि भले ही कर्जा हो गया लेकिन बेटी ठीक हो गई। इससे बड़ा तोहफा मेरे लिए कुछ नहीं है। मम्मी पापा के आंसू बने मेरी हिम्मत तनीषा बताती हैं कि मैं हमेशा दर्द से तड़पती रहती थी। उन्हें पता नहीं होता था कि वह कहां हैं। दिन तो किसी तरह कट जाता पर रात कटनी मुश्किल हो जाती थी। लगता था अब आज का दिन अंतिम है पर मम्मी और पापा को रोता देख मेरी ताकत बढ़ती थी। वहीं आंसू मुझे बीमारी को हराने के लिए प्रेरित करते थे और अंत में मैंने बीमारी को हरा दिया। मासूम के इलाज के लिए छोड़ दी परीक्षा ग्रेनो के वाहन चालक उत्तम दास के 8 साल के बेटे रोहित को 2016 में ब्लड कैंसर की पुष्टि हुई। यह खबर बंगाल में रह रहे रोहित के मामा को तापस मिली तो वह ग्रैजुएशन के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने जा रहा था। खबर मिलते ही वह परीक्षा छोड़ ग्रेटर नोएडा पहुंच गया। तापस ने बताया कि बच्चे के इलाज के लिए पैसे नहीं थे। रिश्तेदार से पैसे उधार लेकर रोहित को चाइल्ड पीजीआई में भर्ती कराया। यहां 4 साल इलाज के बाद अब रोहित ठीक हो चुका है। तापस बताता है कि भांजे के इलाज के लिए उसने और उत्तम दास ने गाड़ी चलाकर पैसे इकट्ठे गिए। इस दौरान आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ी। हालांकि चाइल्ड पीजीआई के डॉक्टरों ने काफी मदद कर रोहित की जान बचा ली। सही समय पर लें सही फैसला कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नीता बताती हैं कि कैंसर का नाम सुनते ही लोग इलाज कराने से भागते हैं और जब तबीयत गंभीर हो जाती है तब अस्पताल लाते हैं। हर साल चाइल्ड पीजीआई में 3 से 5 ऐसे केस आते हैं, जो इलाज में लापरवाही की वजह से संकट का सामना करते हैं। उन्होंने बताया कि ब्लड कैंसर का इलाज संभव है। मरीज को उसके लक्षण दिखने के बाद तुरंत इलाज शुरू करा देना चाहिए। इस बीमारी से 70 से 80 प्रतिशत लोग ठीक हो सकते हैं। विश्व में बढ़ रहा ब्लड कैंसर चाइल्ड पीजीआई के हिमॉटलाजी विभाग की डॉ. नीता राधा कृष्णा का कहना है कि विश्व में ब्लड और गांठ का कैंसर बढ़ रहा है। 100 में एक तिहाई केस इन्हीं दोनों कैंसर के आ रहे हैं। हालांकि ब्लड कैंसर के 10 में से 7-8 मरीज निरोग हो जाते हैं। वहीं कैंसर को लेकर फैली भ्रांतियों की वजह से कई मरीज इलाज कराने से कतराते हैं, जबकि अगर समय पर इसका इलाज हो जाए तो बच्चा नॉर्मल जिंदगी बिता सकता है। चाइल्ड पीजीआई में 350 कैंसर के मरीज, 75 प्रतिशत हुए ठीक डॉ. नीता का कहना है कि संस्थान में 2017 से ब्लड समेत अन्य कैंसर का इलाज शुरू हुआ। तब से लेकर अब तक करीब 350 मरीज कैंसर के चुके हैं। इसमें से सबसे ज्यादा ब्लड कैंसर के मरीज हैं। इसमें से करीब 75 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं, लेकिन मानकों के हिसाब से कैंसर के मरीज को पांच साल तक फॉलो करने के बाद ही उसे निरोग कहा जाता है। इन्हें मिला सरकारी लाभ चाइल्ड पीजीआई में 2020 तक आयुष्मान योजना के तहत 15, राष्ट्रीय आरोग्य निधि के तहत 50 से 60 और मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 से ज्यादा कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज किया गया है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2MPHrAU
via IFTTT

No comments