नोएडा: ATM से निकालने जा रहे कैश तो रहिए अलर्ट! जालसाज खाली कर देंगे अकाउंट
नोएडा एटीएम में स्कीमर व कैमरा लगाकर कार्ड क्लोनिंग कर ठगी करने वाले गैंग के एक जालसाज को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर-62 से गिरफ्तार किया है। उससे बरामद कार की तलाशी लेने पर मैट के नीचे 58 हजार कैश, विभिन्न बैंकों के 36 एटीएम कार्ड व स्कीमर डिवाइस बरामद हुई। इस गैंग का सरगना फरार है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि चेकिंग के दौरान पकड़े गए जालसाज की पहचान नाजिम निवासी चोटपुर बहलोलपुर सेक्टर-63 नोएडा के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसका साथी बाटला हाउस दिल्ली निवासी अरमान उसे कार्ड व नंबर देता है। वह केवल एटीएम कार्ड से पैसा निकालता है। वह 25 एटीएम कार्ड से पैसा निकाल चुका है। आरोपी ने बताया कि उससे बरामद डिवाइस से एक बार में 10 कार्ड की डिटेल कॉपी होती है। फरार आरोपित लगाता है मशीन में डिवाइस पकड़े गए जालसाज ने बताया कि उसका साथी अरमान एटीएम के अंदर जहां कार्ड लगते हैं वहां पर स्कीमर डिवाइस लगाता है। जिससे एटीएम कार्ड की ब्लैक स्ट्रीप व सीवीवी नमबर स्कैन हो जाता है। जहां पर पिन डालते है वहां एक छोटा कैमरा लगाया जाता है, जिससे अरमान एटीएम का नंबर, सीवीवी नंबर व पासवर्ड जान लेता है। इसके बाद दूसरा एटीएम जनरेट कर क्लोन करके नाजिम को देता है। वहीं पासवर्ड नाजिम के वॉट्सऐप पर भेजता है। नाजिम ने बताया कि अरमान इससे पहले भी उसे करीब 28 एटीएम के पासवर्ड पहले भी दे चुका है। सैलून पर हुई थी अरमान से मुलाकात पुलिस पूछताछ में नाजिम ने बताया कि उसकी मुलाकात अरमान से दिल्ली में सैलून पर हुई थी। वह दिल्ली में सैलून चलाता था। अरमान सलून पर कटिंग आदी कराने के लिए आता था। उसने यह बातें नाजिम को बताई। नाजिम में इस धंधे में अच्छा पैसा कमाने की सोची और जुड़ गया। नाजिम को केवल दिल्ली एनसीआर के विभिन्न एटीएम से पैसे निकालने का कार्य दे रखा था। पुलिस द्वारा बरामद किये गये 58 हजार रुपये भी इन एटीएम कार्ड से निकाले थे। आरोपित ने बताया कि वह इस धंधे में 1 साल से ज्यादा समय से जुड़ा था। दिल्ली एनसीआर के एटीएम में लगाते थे स्कीमर एसीपी सेकंड रजनीश वर्मा ने बताया कि अरमान दिल्ली एनसीआर के विभिन्न बैंकों के एटीएम में डिवाइस लगाकर कार्ड की डिटेल चोरी करता था। वहीं, नाजिम दिल्ली एनसीआर के ही विभिन्न एटीएम पर घूम कर एटीएम के जरिए पैसा निकालता था। उन्होंने बताया कि आरोपित को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। डिवाइस का टेक्निकल इंस्पेक्शन कराएगी पुलिस आरोपितों के कब्जे से बरामद स्कीमर डिवाइस में करीब 8 एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा अब तक कितने कार्ड डिवाइस में लग चुके हैं, इसका पुलिस टेक्निकल इंस्पेक्शन कराएगी। वहीं आरोपित के कब्जे से बरामद हुए एटीएम कार्ड की जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने बैंकों से डिटेल मांगी है।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3pITDSz
via IFTTT
No comments