Breaking News

न्यू नोएडा से इंडस्ट्री और रियल एस्टेट छुएगा नया मुकाम, यूं बदलेगी पूरी तस्वीर

योगेश तिवारी, नोएडायूपी में नोएडा को विस्तार देने की कवायद के बीच नोएडा अथॉरिटी के नए क्षेत्र में 20 गांव गौतमबुद्ध नगर और 60 गांव बुलंदशहर के शामिल किए गए हैं। दादरी से लेकर खुर्जा के बीच 80 गांव में नोएडा अथॉरिटी के क्षेत्र का विस्तार प्रदेश में निवेश का नया गेटवे बनेगा। शासन स्तर पर इसके लिए मोटा-मोटा खाका खींचा भी जा चुका है। इसमें आवासीय, इंडस्ट्री के साथ ही संस्थानों को स्थापित करने का विचार है। इसको ध्यान में रखकर नोएडा अथॉरिटी विकास का मॉडल बनाएगी। विकास के लिए प्लान भी भेजायह तय माना जा रहा है कि के लिए बोड़ाकी तक मेट्रो कनेक्टिविटी का बन चुका प्लान भी बढ़ाया जाएगा। सड़कों का जाल प्रबंध विकासकर्ता होने के चलते नोएडा अथॉरिटी को ही बिछाना होगा। पिछले दिनों नोएडा अथॉरिटी ने इस क्षेत्र के विकास के लिए शासन को एक प्लान भी भेजा था। इसमें तेजी से विकास के लिए निजी विकासकर्ताओं को भी आमंत्रित करने का सुझाव दिया गया था। बड़े पैमाने पर आएंगे रोजगारएनसीआर के लिए इंडस्ट्री और रियल एस्टेट की नई संभावनाएं यह न्यू नोएडा की परिकल्पना लाएगी। इससे आशियाना और रोजगार बड़े पैमाने पर आएंगे। फिल्म सिटी की तरह यूपी सरकार का औद्योगिक विकास के क्षेत्र में यह ड्रीम प्रॉजेक्ट बनने जा रहा है। यह जगह अब तक नोएडा की ही थी लेकिन नोएडा अथॉरिटी क्षेत्र में अब बहुत ही सीमित जगह बची है। विकास की जिम्मेदारी मिलने के बाद नोएडा अथॉरिटी अब नक्शा और मास्टरप्लान बनाने की कवायद शुरू करेगी। दादरी नगर पालिका क्षेत्र में नहीं होगा बदलाव नोएडा अथॉरिटी के नए क्षेत्र में 20 गौतमबुद्ध नगर और 60 गांव बुलंदशहर के शामिल किए गए हैं। गौतमबुद्ध के गांव की शुरुआत दादरी से हो रही है, लेकिन दादरी नगर पालिका के क्षेत्र पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। शामिल हुए गांव पालिका क्षेत्र के बाहर के हैं। इसके साथ ही जारचा के कई गांव भी शामिल हुए हैं। अवस्थापना व औद्योगिक विकास के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने बताया कि नोएडा अथॉरिटी के पास ऐसी टाउनशिप विकसित करने की विशेषज्ञता है, इसलिए यह जिम्मेदारी दी गई है। इस टाउनशिप से नोएडा में निवेश के नए आयाम स्थाापित होंगे। रोजगार के नए मौके आएंगे।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3crFFAo
via IFTTT

No comments