Breaking News

ट्रैक्टर रैली में किसान की मौत पर रामपुर प्रशासन ने बताया असल सच

रामपुर दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में मारे गए किसान नवरीत सिंह की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर विवाद के बाद रामपुर जिला प्रशासन की ओर बयान जारी किया है। रामपुर जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में मीडिया में मेडिकल ऑफिसरों के नाम से प्रकाशित रिपोर्ट का खंडन किया गया है। इसके अलावा एक न्यूज चैनल वेबसाइट के संपादक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। रामपुर प्रशासन की ओर से जारी नोट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद के चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद जुबैर, जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ. दशरथ सिंह और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ला के हस्ताक्षर हैं। इसमें कहा गया है कि नवरीत सिंह (24) का पोस्टमॉर्टम 27 जनवरी को रात दो बजे थाना अध्यक्ष बिलासपुर के मेमो पर तीन मेडिकल पैनल ने किया था जिसकी नियमानुसार विडियोग्राफी भी कराई गई। मेडिकल ऑफिसर की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया इसमें कहा गया है कि तीनों चिकित्साधिकारियों में से किसी ने भी मीडिया में कोई बयान नहीं दिया है। यह भी कहा गया है कि पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्साधिकारी की तरफ से पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट की एक कॉपी एसपी और संबंधित थाना अध्यक्ष को सील बंद लिफाफे में दी जाती है। इसके अलावा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के संबंध में कोर्ट के बुलाए जाने पर ही मेडिकल ऑफिसर बयान देता है। न्यूज रिपोर्ट का किया खंडन नोट में लिखा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के संबंध में मेडिकल ऑफिसर के नाम से मीडिया में प्रकाशित किए जा रहे समाचार का पूर्ण रूप से खंडन किया जाता है कि इस प्रकार के कोई बयान किसी भी मीडियाकर्मी या अन्य व्यक्ति को नहीं दिए गए हैं। नवरीत के परिजनों के हवाले से थी रिपोर्टबता दें कि इंग्लिश न्यूज वेबसाइट में छपी खबर ट्रैक्टर रैली में मारे गए युवक नवरीत सिंह के परिजनों के हवाले से लिखी गई थी। नवरीत के परिजनों ने पुलिस के इस दावे को खारिज किया था कि नवरीत की मौत ट्रैक्टर पलटने से हुई थी। नवरीत के परिजनों का कहना था कि उसकी मौत गोली लगने से हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली का जिक्र नहीं इस वारदात के बाद दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो फुटेज भी जारी किया था जिसमें यह देखा गया था कि पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश में एक ट्रैक्टर पलट जाता है और कुछ लोगों के ऊपर गिर जाता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गोली मारने की कोई बात नहीं की गई। यूपी, मध्य प्रदेश और हरियाणा पुलिस पत्रकार समेत कई लोगों के खिलाफ देशद्रोह की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर चुकी है। इसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर भी शामिल हैं।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3oCw7Fc
via IFTTT

No comments