400 से ज्यादा बायर्स 10 साल से फ्लैट के लिए काट रहे हैं चक्कर, 2 साल से खामोश है प्रशासन
गाजियाबाद गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन की रेड ऐपल रेजिडेंसी परियोजना के बायर्स 10 साल से परेशान हैं। 400 बायर्स का आरोप है कि आइडिया बिल्डर उनके पैसे लेकर फरार हो चुका है। रेरा से वसूली का आदेश भी हुआ है और रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा चुकी है, फिर भी 2 साल से प्रशासन खामोश है। निर्माण साइट पर रविवार को पीड़ित बायर्स ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बायर्स ने बताया कि ज्यादातर खरीदार इस प्रोजेक्ट के प्रमोटरों और सरकारी बैंकों द्वारा डिजाइन किए गए धोखेबाजी के इस जाल में फंस चुके हैं। सांठगांठ के तहत बैंकों ने परियोजना की वास्तविक प्रगति का भौतिक सत्यापन किए बिना प्रमोटरों को 80 से 90 फीसदी ऋण राशि जारी कर दी। बिल्डर ने महज 40 पर्सेंट तक काम पूरा किया, फिर फरार हो गए। अधिकारियों से मिलीभगत कर उन मंजिलों पर भी बना दिए, जिसकी जीडीए ने मंजूरी ही नहीं दी थी। बायर्स का आरोप है कि बिल्डर के प्रमोटरों की संपत्ति, पासपोर्ट, बैंक खाते आदि जब्त किए जाए। ऐसा नहीं होने पर विदेश भागने की आशंका जताई। 2015 में जब पजेशन का वक्त आया तब बायर्स को गड़बड़ी का पता चला। 100 से अधिक दर्ज हो चुकी है एफआईआर आइडिया बिल्डर के खिलाफ बायर्स ने अब तक 100 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज कराई है। कई परियोजनाओं में सैकड़ों बायर्स से ठगी का आरोप है। बायर्स का कहना है कि इतनी एफआईआर दर्ज होने के बाद भी बिल्डर कंपनी के प्रमोटर्स के खिलाफ गुंडा एक्ट, लैंड माफिया अधिनियम जैसी कार्रवाई नहीं की गई। इन्हें पुलिस ने अब तक गिरफ्तार भी नहीं किया है। अधिकारियों और मंत्री से कई बार मिल चुके हैं बायर्स ठगी का शिकार हुए फ्लैट बायर्स की बार डीएम, एडीएम, तहसीलदार, एसएसपी, सीओ (सिहानी गेट) से मुलाकात कर चुके हैं। स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह से भी शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हुई है। सिहानी गेट थाने में भी बिल्डर कंपनी के 5 प्रमोटरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3cstpQh
via IFTTT
No comments