Breaking News

फेकबुक से सावधान! कभी भाई तो कभी दोस्त बन ऐंठते हैं रुपये... जानिए कैसे बचे फ्रॉड से

गाजियाबाद आम लोगों को ठगने के लिए बदमाश के कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। इनमें से एक है फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर रुपये ऐंठना। ठग किसी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परिचितों से रुपये मांगते हैं। कुछ लोग भरोसा करके रुपये भी दे देते हैं। बाद में जानकारी होने पर पता चलता है कि वह तो ठग था। गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद से ऐसे कई केस सामने आए। कभी भाई तो कभी बनते हैं दोस्त गुरुग्राम में लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए। ठग कभी भाई तो कभी दोस्त बनकर परिचितों को मेसेज करते हैं। हॉस्पिटल में परिवार का सदस्य भर्ती है या कोई और मजबूरी बताकर रुपये मांगते हैं। इतनी मिन्नतें करते हैं कि सामने वाला मना भी नहीं कर पाता, लेकिन बाद में असल परिचित से कॉल पर बात होती है तो फर्जीवाड़े का खुलासा होता है। इसलिए ठग सोशल मीडिया पर ऐसे प्रोफाइल ढूंढते हैं जिन्होंने अपने परिचित या करीबियों को भी बतौर दोस्त फेसबुक पर जोड़ा हुआ है। फिर उनके नाम और फोटो चुराकर फर्जी प्रोफाइल बना लेते हैं। फेसबुक के जरिए मेसेज भेजकर मजबूरी बताकर ऑनलाइन वॉलेट या बैंक में रुपये ट्रांसफर करा लेते हैं। 16 मई 2020 को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ओएलएक्स पर खरीदार बनकर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को अरेस्ट किया था। पूछताछ में पता चला कि ये फेसबुक पर परिचित बनकर ठगी भी कर चुके हैं। आरोपियों ने परिचित पंडित जी बताकर 22 हजार रुपये ठगे थे। सेक्टर-78 निवासी जितेंद्र गुप्ता के माता-पिता के साथ यह वारदात 22 अप्रैल की रात हुई थी। खुद रहें अलर्ट, कभी नहीं होगी ठगी गाजियाबाद में भी फेसबुक पर रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम पर रुपये मांगे जा रहे हैं। गाजियाबाद में एसएसपी और एसपी क्राइम के प्रोफाइल से लोगों से रुपये तक मांगे गए हैं। इस प्रकार के मामलों में मुकदमा दर्ज होता है, लेकिन अभी तक ऐसा करने वाले किसी भी ठग को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। हालांकि, इस प्रकार की ठगी के मामलों में फेसबुक के ही फीचर अपडेट के बाद घटनाएं कम हुई हैं, लेकिन अब फिर जिले में मामले में सामने आ रहे हैं। पुलिस की मानें तो ऐसे मामलों में लोगों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। फर्जी आईडी बनाकर बॉस से ही मांगा पैसा सोशल मीडिया पर प्रतिष्ठा बढ़ाने के चक्कर में आप कहीं अपनी जमा पूंजी न गंवा बैठें, इसके लिए सेटिंग में जाकर लोकेशन को बंद करिए। फेसबुक की सेटिंग में फेस रिकग्निशन को टर्न ऑन करें। फेसबुक लोकेशन को बंद करें। फोन बैंकिंग करने वाले नंबर को फेसबुक पर न लिखें। फेसबुक पर अपना ई-मेल न लिखें। सोशल मीडिया पर उतनी ही जानकारी दें, जिससे आपकी निजता बची रहे, क्योंकि डिजिटल प्लैटफॉर्म का जितना आप उपयोग करते हैं, उतना ही साइबर क्रिमिनल की नजर में रहते हैं। साइबर थाने में ऐसे दर्जनों मामलें आते हैं, जिनमें लोगों की फेक आईडी बनाकर उनके रिलेटिव्स और दोस्तों से पैसे मांगे जा रहे हैं। इनमे कई प्रशासनिक अधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों के फेसबुक अकाउंट को भी टारगेट किया जा रहा है। बल्लभगढ़ निवासी राकेश सिंह ने बताया कि वो एक निजी कंपनी में मैनेजर हैं। 20 अक्टूबर को उनके फेसबुक अकाउंट से फोटो डाउनलोड कर साइबर ठगों ने फेक अकाउंट बनाकर उनके बॉस से ही फेसबुक पर पैसे मांगे। उस वक्त राकेश अपने बॉस के साथ मीटिंग में ही मौजूद थे। ऐसे में उन्हें ठगों का पता चल सका। उन्होंने उस अकाउंट को लेकर फेसबुक को रिपोर्ट किया। जिसके बाद वो अकाउंट बंद हो सका। यहां तो पुलिस से ही मांगे रुपयेनोएडा में आम लोगों से लेकर पुलिसकर्मियों और मंत्रियों तक के फर्जी फेसबुक प्रोफाइल से रुपये मांगे गए। ठगों ने थाना फेज-3 में तैनात रहे दिवंगत एसएचओ अमित सिंह का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनकी लिस्ट में शामिल लोगों से पैसे मांगे। इसी तरह कृषि अनुसंधान परिषद उत्तर प्रदेश के मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता का फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई। वहीं, नोएडा विधायक पंकज सिंह का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल तैयार कर पैसे मांगे गए। इन जालसाजों के चंगुल में जो भी शख्स फंसा, वह ठगी का शिकार हुआ। इन पीड़ितों ने साइबर सेल में शिकायत की। जिसके बाद केस दर्ज किया गया। हालांकि, ऐसे केस में एक भी आरोपित की पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर सकी, जबकि ऐसे ठगी के मामले लगातार जारी हैं। यह होता है फर्जीवाड़े का तरीका ठग उन फेसबुक अकाउंट को टारगेट करते हैं, जिसकी आईडी में कम सिक्यॉरिटी फीचर को प्रयोग किया गया हो। ठग फोटो, फ्रेंड लिस्ट को टारगेट करते हैं। फोटो को लेकर उसी नाम से नई आईडी तैयार की जाती है। इसमें फ्रेंड लिस्ट के लोगों को पहले रिक्वेस्ट के साथ जोड़ा जाता है। इसके बाद मेसेंजर से इमरजेंसी बताकर लोगों से रुपये मांगे जाते हैं। रुपये 5 से 10 हजार रुपये के बीच मांगे जाते हैं, ताकि रकम फौरन मिल सके। इन ठगों से ऐसे बचा जा सकता है -जिस शख्स का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया गया है, उसे असली फेसबुक पर इस फर्जी अकाउंट के बारे पोस्ट कर जानकारी साझा करनी चाहिए। -अगर कोई भी परिचित फेसबुक या फिर अन्य माध्यम से पैसे की डिमांड करता है तो उसे फोन कर संपर्क करें। अन्यथा पैसा न दें। -जो‌ भी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल तैयार किए जाते हैं, उन पर केवल डिस्प्ले पिक्चर लगी होती है। ये भी फर्जी प्रोफाइल की पहचान है। -फेसबुक पर जो भी शख्स पैसा मंगता है, वह इमोशनली हर्ट कर सकता है। ऐसे में इस तरह के मेसेज पर ध्यान न दें। -फेसबुक पर आई फ्रेंड रिक्वेस्ट को देखकर ही एक्सेप्ट करें। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले प्रोफाइल की जांच कर लें। (किसलय चौधरी, साइबर क्राइम एक्सपर्ट) हाल ही में आए ठगी के मामले 23 दिसंबर : मेरठ पुलिस के पीआरओ की फर्जी आईडी बनाकर गाजियाबाद की एटीएचयू इंस्पेक्टर से मदद के नाम पर रुपये 18 हजार रुपये की ठगी की गई। कविनगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा। 26 नवंबर : सेक्टर-30 निवासी हरेंद्र फरीदाबाद पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। साइबर ठगों ने उनका फेक अकाउंट तैयार कर उनके दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे मांगना शुरू कर दिया था। इसकी सूचना उनके दोस्तों ने कॉल कर दी। 23 सितंबर : नोएडा सेक्टर-93 में रहने वाले नितिन मांगलिक के दोस्त की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगे 4 हजार रुपये। 9 अगस्त : साइबर क्राइम थाने में सेक्टर-15 पार्ट टू निवासी उदय प्रताप की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। आईटी कंपनी में नौकरी करने वाले शिकायतकर्ता के चचेरे भाई के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर 15 हजार ठगे गए। 6 जून : गाजियाबाद के संजयनगर सेक्टर-23 व्यापार मंडल के अध्यक्ष की फर्जी आईडी बनाकर सैकड़ों लोगों से रुपये मांगे गए। इस बारे में साथियों के फोन पर उन्होंने उन्होंने कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। 22 जून : रिश्तेदार का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर नोएडा सेक्टर-22 में रहने वाले नितिन तेवतिया से इमरजेंसी का बहाना बनाकर जालसाजों ने 5 हजार रुपये ठगे। क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी इस तरह की ठगी के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर बदमाशों को भी पकड़ा है। लोगों से अपील है कि वे बगैर वेरिफाई किए रुपए न भेजें। -प्रीतपाल सिंह, एसीपी क्राइम गुड़गांव कोई भी व्यक्ति अगर आपको मेसेज करके पैसे मांग रहा है तो उसकी पहले फिजिकली जांच करें। फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। -आदर्शदीप सिंह, एसीपी, पुलिस पीआरओ फरीदाबाद पुलिस ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है। लोग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आए सिक्यॉरिटी के नए फीचर का प्रयोग कर इससे बच सकते हैं। -अभय कुमार मिश्रा, डीएसपी साइबर सेल गाजियाबाद फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर पैसे मांगने के मामले आ रहे हैं, जो भी शिकायत मिल रही है, उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। -बलजीत सिंह, साइबर सेल इंचार्ज नोएडा (इनपुट : गुड़गांव से सोनू यादव, गाजियाबाद से अंकित तिवारी, फरीदाबाद से प्रांजल दीक्षित और नोएडा से अभिषेक त्यागी )


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2LccQNq
via IFTTT

No comments