अगले 4 दिन संभलकर निकलें, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सड़क का चलेगा निर्माण कार्य
नोएडा की सड़क को उखाड़ कर फिर बनाने का काम अगले 4 दिन में शुरू कराने जा रही है। यह काम ग्रेटर नोएडा की तरफ से शुरू होगा। इसके लिए एक्सप्रेसवे पर बैरिकेडिंग की जा रही है। एक्सप्रेस पर भी पड़ेगा असर अथॉरिटी अधिकारियों के मुताबिक निर्माण के दौरान दोनों ओर 14 मीटर चौड़ी सड़क में से 7 मीटर पर काम चलेगा। जिस पैच पर काम चलेगा वहां ट्रैफिक निकलने के लिए 7 मीटर चौड़ी सड़क खोली जाएगी। इसकी शुरुआत एक लेन से होगी। इसका असर एक्सप्रेसवे के ट्रैफिक पर भी पड़ेगा। इसकी जानकारी नोएडा अथॉरिटी ने ट्रैफिक पुलिस को भी दे दी है। ऐसे में आप इस एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं तो थोड़ा पहले निकलें। 50 एमएम मोटाई में उखडे़गी सड़क एक्सप्रेसवे की 20 किलोमीटर की सड़क को अथॉरिटी ने अपने इस प्रॉजेक्ट में शामिल किया है। इस काम के लिए चुनी गई एजेंसी सड़क की ऊपरी परत 50 एमएम मोटाई में उखाड़ेगी। जहां पर सड़क की ऊंचाई ज्यादा होगी वहां गहराई से परत उखाड़ी जाएगी। उखड़ने पर निकलने वाले मटीरियल को प्लांट पर ले जाकर रिसाइकिल किया जाएगा। काम का जो मटीरियल निकलेगा उसी में नया मटीरियल मिलाकर नई सड़क के लिए लेयर बिछाई जाएगी। लागत में आएगी कमी पुराने मटीरियल को मजबूती और बांडिंग के लिए कुछ खास केमिकल भी मिलाए जाएंगे। इसके ऊपर नए मटीरियल की लेयर भी होगी। इस तरह एक्सप्रेसवे की नई सड़क कम लागत में मजबूत बनकर तैयार होगी। अधिकारियों का कहना है कि इस तकनीक से करीब 30 प्रतिशत की लागत प्रॉजेक्ट में कम आएगी। अगर पुरानी पद्धति से काम किया जाता तो इसकी लागत 92 करोड़ रुपये आती। नई तकनीक से निर्माण में 62 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। नई तकनीक से बनेगी सड़क 20 किलोमीटर की यह सड़क उखाड़ कर दोबारा बनाए जाने में करीब 4 महीने का समय लग जाएगा। इस सड़क का निर्माण नोएडा अथॉरिटी यूएस की रिसाइकलिंग हॉट इन प्लांट तकनीक पर कराने जा रही है। इस तकनीक से सड़क निर्माण प्रदेश में पहली बार होगा। निर्माण के लिए एजेंसी चयन अथॉरिटी पहले कर चुकी है। यूपी दिवस समारोह में सीएम ने वर्चुअल तरीके से इस प्रॉजेक्ट को हरी झंडी दिखाई थी।
- 20 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे की सड़क उखाड़ कर नई बनाई जाएगी
- 62 करोड़ रुपये की लागत का है नोएडा अथॉरिटी का यह प्रॉजेक्ट
- 14 मीटर एक तरफ की सड़क पर 7 मीटर ट्रैफिक के लिए खुलेगी
- 7 मीटर पर ग्रेटर नोएडा की तरफ से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा
- 4 महीने का समय अनुमानित है पुरानी सड़क को उखाड़ कर नई बनने में
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3tczmH5
via IFTTT
No comments