Breaking News

CBSE: 600 में से 600 मार्क्स, क्या है दिव्यांशी का सपना?

लखनऊ सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में दिव्यांशी जैन ने 600 में से 600 नंबर लाकर इतिहास रचा है। लखनऊ की 17 साल की स्टूडेंट को इंग्लिश, संस्कृत, इतिहास, इकॉनमिक्स और इंश्योरेंस में पूरे नंबर मिले हैं। उनका भूगोल का एग्जाम कोविड-19 के कारण रद्द हो गया था। हालांकि अभी तक सीबीएसई ने अपनी मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की है लेकिन यह तय है कि दिव्यांशी टॉपर्स में से होंगी। दिव्यांशी बताती हैं, 'मुझे पता था कि मैं अच्छा स्कोर करूंगी लेकिन रिजल्ट देखकर मैं भी हैरान थी। दिव्यांशी ने बताया कि नियमित रूप से डेली रिविजन और नोट्स बनाने से उसे काफी मदद मिली।' उन्होंने बताया, 'किसी एक रोज अगर पढ़ाई छूट जाती तो उसे अगले दिन पूरा करती।' दिव्यांशी की दिलचस्पी म्यूजिक, रीडिंग और फिलॉसफी में है। दिव्यांशी ने बताया, 'मैंने हर सब्जेक्ट को समझने की कोशिश की जो मेरे फेवर में रहा।' पढ़ें: इतिहास में करियर बनाना चाहती हैं दिव्यांशी दिव्यांशी अब आगे हिस्ट्री पढ़ना चाहती हैं और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में इसके लिए आवेदन भी किया है। दिव्यांशी बताती हैं, 'मुझे यह तो नहीं पता कि अंतिम रूप से मैं अपने जीवन में क्या करना चाहती हूं लेकिन अभी के लिए मैं इतिहास पढ़ना चाहती हूं।' वह कहती हैं कि इतिहास में करियर बनाना चाहती हैं और उन्हें देश के इतिहास के बारे में काफी कुछ पढ़ना है। वह कहती हैं, 'मैं यह कहना चाहती कि जरूरी नहीं कि सबसे ज्यादा नंबर लाए जाए। जरूरी यह है कि अपना 100 परसेंट दो। मैं एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करती थी।' दिव्यांशी को हर कोई दे रहा है बधाई शहर के नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा दिव्यांशी की इस सफलता के बाद स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और परिचित रिश्तेदार लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं, उनके घर पर लोग मुंह मीठा करवा रहे हैं। वहीं, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अखिलेश यादव ने भी दिव्यांशी को दी बधाई दिव्यांशी को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बधाई दी है। ट्विटर पर अखिलेश ने लिखा है कि 'सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली लखनऊ की छात्रा दिव्यांशी जैन को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।' दिव्यांशी जैन के पिता राकेश प्रकाश जैन बिजनेसमैन हैं, उनकी गणेशगंज में दुकान है। दिव्यांशी की माता सीमा जैन गृहिणी हैं।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3gXvKSs
via IFTTT

No comments