Breaking News

UP: फर्जी मार्कशीट पर नौकरी, 60 हजार शिक्षकों की जांच

लखनऊ उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय, एडेड और संस्कृत विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों के डॉक्युमेंट फिर पलटे जाएंगे। फर्जी मार्कशीट पर नौकरियों के मामले आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक सभी शिक्षण संस्थानों में जांच का आदेश दिया था। इसी कड़ी में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में कमिटी बनाकर 60 हजार से अधिक शिक्षकों की 31 जुलाई तक जांच पूरी करने के आदेश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हर जिले में एडीएम की अगुआई में कमिटी गठित की जाएगी। कमिटी में डीआईओएस, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल, एडेड कॉलेज के प्रिंसिपल होंगे। वहीं, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक नोडल अधिकारी की भूमिका में होंगे। फर्जी पाए जाने पर एफआईआर और बर्खास्तगी शासन ने कहा है कि मानव संपदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों का ब्योरा 15 जुलाई तक अपलोड कर दिया जाए। पैन कार्ड के जरिए वेतन भुगतान की भी जांच कर ली जाए कि कहीं कोई दोहराव तो नहीं है। जिन शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाएंगे, समिति उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी। शिक्षकों की बर्खास्तगी के लिए भी डीआईओएस संस्तुति करेंगे। इससे पहले बेसिक व उच्च शिक्षा विभाग भी जांच कमिटी बना चुका है। यह होगी जांच की प्रक्रिया
  • शिक्षा निदेशक माध्यमिक जिलों को भेजेंगे प्रारूप
  • तीन दिन में तैयार किया जाएगा हर शिक्षक के अंकों का ब्योरा
  • कमिटी जमा कराएगी सभी शिक्षकों के दस्तावेज
  • संबंधित विवि/कॉलेज, बोर्ड को भेजकर हर मार्कशीट का होगा सत्यापन
इनकी होगी जांच 4,512 एडेड कॉलेजों के 50,600 शिक्षक 2,285 राजकीय कॉलेजों के 7,700 शिक्षक 973 संस्कृत विद्यालयों के 2,300 शिक्षक


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3iZovuN
via IFTTT

No comments