कोरेाना के सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड टूटा; 24 घंटों में 1664 मरीज मिले, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 हजार के पार
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता ज रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान यूपी में 1664 मामले सामने आए जबकि इस दौराान 21 लोगों की मोत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38,130 तक पहुंच गई है। इनमें से 24,203 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 12,972 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
पिछले 24 घंटों के दौरान हुई 21 मौतों में सबसे ज्यादा लखनऊ और प्रयागराज में तीन-तीन हुई हैं। वाराणसी और एटा में दो-दो मौतें हुईं हैं। मेरठ, सहारनपुर, फिरोजाबाद, बरेली, हरदोई, कन्नौज, बलिया, झांसी, मिर्जापुर, कुशीनगर और महोबा में एक-एक मौत हुई है।
अब तक 1118 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण को देखते हुए फ्रंटलाइन पर ड्यूटी कर रहे 1118 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 676 पुलिस कर्मी स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर वापस भी आ चुके हैं, जबकि एक क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिस कर्मियों का निधन हो गया।
डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लॉक डाउन लागू किए जाने के बाद पुलिस अब तक 24.33 लाख वाहनों का चालान कर चुकी है। इसमें से 62719 वाहनों को सीज किया गया है। इस दौरान वाहनों का चालान करके 44.21 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही धारा 188 के तहत 102604 और आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत 746 एफआईआर दर्ज की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h01BBZ
No comments