Breaking News

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बोले- बिग बी को मुसीबतों से लड़ना बखूबी आता है, फैंस ने हवन-पूजन और मंत्र जाप किया

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेकभी कोरोना संक्रमित हो गएहैं। मुंबई केनानावटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बच्चन परिवार के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए उनके फैंस अपने अराध्य से प्रार्थना कर रहे हैं। लखनऊ में हवन-पूजन और मंत्र जाप शुरू किया गया है। वहीं, कानपुर में रह रहेहास्य कलाकर राजू श्रीवास्तव का कहना है कि अमिताभ बच्चन हिंदुस्तान की धरोहर और शान हैं। अमिताभ बच्चन को मुसीबतों से जंग लड़ना आता है। बहुत ही जल्दी यह खबर आएगी कि वो स्वस्थ्य हो गए।

परेशानियों से जीतकर आएंगे अमिताभ बच्चन
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्वत का कहना है कि हम सबकेप्रिय हिंदुस्तान के धरोहर अमिताभ बच्चन उनकी थोड़ी तबियत खराब है। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आयाहै।हम सभी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द अच्छे हो जाएं। अमिताभ बच्चन अच्छे हो जाएंगे क्योंकि इस तरह की कई मुसीबतों से जंग लड़कर आए हैं।इस तरह की परेशानियों से जीत कर आते हैं। चाहे कुली वाला एक्सीडेंट हो, चाहे उनके कैरियर की शुरूआती दौर की फिल्में हों या फिर उनके बिजनेस में हुए घाटे की घटनांए हो वो कभी परेशान नहीं होते हैं। अमिताभ बच्चन इस चीजों से लड़ते हैं, हम सभी के सामने अच्छी न्यूज आएगी कि वो ठीक हो गए।उनके चाहने वाले न सिर्फ हिंदुस्तान में है बल्कि पूरी दुनिया में हैं। हिंदुस्तान के 130 की अबादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन से ज्यादा कोई लोकप्रिय नहीं हैं।

लखनऊ में लंबी उम्र की कामना

आज सुबह जब अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की खबर उनके प्रशंसकों को मिली तो गमगीन हो गए। सभी ईश्वर से लंबी आयु की कामना कर रहे हैं। लखनऊ मेंत्रिवेणी नगर में कालोनी वासी पूजा पाठ कर रहे हैं। अमिताभ की फोटो को मंदिर में रखकर कर उनकी लंबी उम्र के लिए विशेष हवन और मंत्रों का जाप किया जा रहा है।अधिवक्ता राम उग्रह शुक्ला ने भी परिवार सहित ईश्वर के सामने हवन यज्ञ कर अमिताभ केजल्द स्वस्थ होने की कामना की है। लोग अभिषेक बच्चन के लिए भी दुआएं कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने बच्चन परिवार के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gK5Y3M

No comments