Breaking News

अफसरों ने कानपुर में डाला डेरा, गैंगस्टर विकास और जय बाजपेयी की संपत्ति का जुटाया जा रहा ब्यौरा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 5 लाख का इनामी गैंगस्टर विकास दुबे 10 जुलाई की सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। लेकिन उसके खास लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। रविवार कोप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ जोन की एक टीम ने कानपुर में अपना डेरा जमा लिया है। टीम ने विकास दुबे औरउसकी गैंग के खास लोगों की प्रॉपर्टीज की डिटेल एसटीएफ और पुलिस से मांगी है। बता दें कि, इससे पहले ईडी की तरफ सेकानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल को 6 जुलाई को एक पत्र भी लिखा गया था।ईडी की एक टीम ने प्रॉपर्टी डिटेल के लिए आईजी से मुलाकात भी की थी। विकास ने पिछले तीन या चार साल में 10 से ज्यादा विदेश यात्राएं की।

ईडी की रडार पर कई कारोबारी और पुलिसकर्मी-अफसर

ईडी के टीम ने अपराधी विकास दुबे और ब्रह्मनगर के कारोबारी जय बाजपेयी की कई संपत्तियों के दस्तावेज खंगाले हैं। टीम ने पुलिस से विकास दुबे का क्राइम रिकार्ड भी हासिल किया। ईडी की रडार पर कई पुलिसकर्मी, अफसर और कानपुर के बड़े कारोबारी भी शामिल हैं। टीम यह जानने की कोशिश कर रही जय बाजपेयी या अन्य खास लोग विकास दुबे के लिए किस तरह काम करते थे।उसकी प्रॉपर्टीज के दस्तावेज, बैंक खातों से जुड़ी जानकारी हासिल की है। कहा जा रहा है कि, यदि किसी नेता की संलिप्तता भी इस केस में जाहिर होती है तो उसकी संपत्ति की भी जांच होगी।

एसएसपी ने ईडी को सौंपे तमाम दस्तावेज

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम के कानपुर में होने की पुष्टि करते हुए एसएसपी दिनेश कुमार प्रभुने बताया कि हां ईडी की टीम आई है और विकास दुबे व उसके साथियों की संपत्तियों की जांच के लिए टीम को सभी दस्तावेज की मांग कीथी, जो उन्हेंउपलब्ध कराए जा रहे हैं और उन्हेंं अभी तक की कार्रवाई से भी अवगत कराया जा रहा है।

जय बाजपेयी विकास का करीबी, दोनों मेंलेन-देन होता था
दरअसल, यूपी एसटीएफ ने एक हफ्ते पहले कानपुर के रहने वाले जय बाजपेयी को हिरासत में लिया था। जय कोविकास का खास माना जाताथा। पूछताछ में खुलासा हुआ है किजय ही विकास की काली कमाईको सफेद में बदलता था। उसने विकास का पैसा हवाला, प्रॉपर्टी औरअन्य कारोबार में लगाया। जांच में विकास की कई अवैध संपत्तियों के अलावा जय के साथ उसके लेन-देन का भी पता चला है। अब ईडी ने इसकी ही डिटेल मांगी है।

विकास और उसके करीबियों की विदेश में संपत्ति
पुलिस सूत्रों की मानें तो विकास और उसके करीबियों ने दुबई और थाईलैंड में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी है। हाल ही में विकास ने लखनऊ में 20 करोड़ का मकान भी खरीदा था। उसने पिछले 3-4 साल में 10 से ज्यादा देशों की यात्रा की। विकास के कानपुर के ब्रह्मनगर, आर्यनगर के एक अपार्टमेंट में फ्लैट और पनकी में एक कोठी की जानकारी मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैंगस्टर विकास दुबे। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gR4u7Q

No comments