नोएडा में मिशन मोड में हो रहा कोरोना टेस्ट
नोएडा उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर () में को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में नोएडा के अंतर्गत 5 स्थानों पर कैंप लगाया जा रहा है। इसी प्रकार 14 जुलाई को भी पांच स्थानों पर कैम्प लगाकर कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा 2 दिन का कार्यक्रम जारी किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और संभावित मरीजों की खोज करने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण और जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एंटीजन किट के माध्यम से संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कैंप लगाकर जांच की जा रही है। सोमवार को जिन 5 स्थानों पर कोरोना जांच की जाएगी वो हैं- उदयगिरि अपार्टमेंट सेक्टर 34, सामुदायिक भवन सेक्टर 19, बैंक्वेट हॉल क्लब सेक्टर 128, आदित्य सेलिब्रिटी होम्स सेक्टर 76 और प्राइमरी स्कूल ग्राम गिझोड़ा। 14 जुलाई को जिन 5 स्थानों पर जांच कराई जाएगी वो हैं शताब्दी विहार सेक्टर 52, बारातघर चोटपुर थाना फेस 3, नगला चरणदास प्राइमरी स्कूल थाना फेस 2, प्रतीक विस्टेरिया सेक्टर 77, प्राइमरी स्कूल सलारपुर थाना सेक्टर 39। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि रविवार को 3,707 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन जांच पद्धति से की गई जिनमें से 30 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिलाधिकारी ने बताया कि आरटी- पीसीआर से 470 लोगों की जांच की गई, जिनका परिणाम आना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि मिशन मोड में स्वास्थ्य विभाग निरंतर परीक्षण का काम जारी रखेगा।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2WaCUdN
via IFTTT
No comments