Breaking News

ननिहाल में रह रहे युवक पर घात लगाकर हमला, आरोपियों ने चाकूओं से गोदकर की हत्या, सात पर एफआईआर

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में रविवार की शाम एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मामला पूरे सिद्धि के मजरे औरंगाबाद का है। मृतक यहां अपनी रिश्तेदारी में आया था। पुलिस ने सात लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है।

पूरे सिद्धि औरंगाबाद गांव निवासी कंसराज और रामबक्श के बीच पुरानी रंजिश है। कंसराज का भांजा (24 साल) कल्लू इन दिनों अपने ननिहाल में था। वह रविवार की शाम धान की रोपाई के लिए खेत में पानी भर रहा था। तभी उसकी राम बक्श से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। कुछ देर में विपक्षियों ने उसे घेर लिया। लेकिन, वह भाग निकला। देर शाम कल्लू गांव के बाहर गया था। तभी उसे विपक्षियों ने घेर लिया और चाकू से गोदकर घायल कर दिया।

मृतक के मामा कंसराज ने बताया किजब देर शाम उसका भांजा शौच के लिए घर से निकला तो विपक्षी घात लगाए हुए थे। शौच से लौटते समय गांव के बाहर दक्षिण तरफ विपक्षी सद्दाम, अब्दुल्ला, संदीप, रामनाथ, कल्लू आदि ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसमे कल्लू को गंभीर चोटे आई, ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद परिजन उसे घायल अवस्था में सीएचसी लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में कल्लू की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर अमेठी की है। हत्या के बाद गांव में तैनात फोर्स।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iZmzCv

No comments