सावन माह में डाकघर से मिलेगा गंगाजल, घर बैठे गंगोत्री के निर्मल जल से भोले का अभिषेक कर पाएंगे श्रद्धालु
कोरोना संकटकाल के चलते इस साल सावन माह में कांवड़ यात्रा पर रोक है। ऐसे में तमाम लोग अपने अराध्य भगवान भोलेनाथ का अभिषेक गंगाजल से नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन डाक विभाग ऐसे शिवभक्तों के लिए राहत की खबर लेकर आया है। अब डाक विभाग ने सावन के पवित्र माह में गंगोत्री के गंगाजल को भोलेनाथ के भक्तों तक पहुंचाने की व्यवस्था डाकघरों से की है।जिससे वे भोले शंकर का अभिषेक अब गंगोत्री के पवित्र गंगा जल से घर बैठे कर सकेंगे। अयोध्याऔरअंबेडकरनगर जिलों के प्रधान डाक घरों में गंगाजल की काउंटर बिक्री की विशेष व्यवस्था की गई है।
लखनऊमुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं केके यादव ने बताया कि, यह व्यवस्था शहर के प्रधान डाकघर सहित चयनित डाकघरों में की गई है। जहां से शिव भक्त गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री से संग्रहित शुद्ध गंगाजल खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि 250 मिलीलीटर की बोतल का गंगा जल मात्र 30 रुपएमें उपलब्ध करवाया जा रहा है।
डाक निदेशक यादव ने कहा कि, कोरोना संकट में इस साल सावन माह में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक या अन्य अनुष्ठान के लिए गंगाजल, गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार इलाहाबाद अथवा बनारस के गंगा तट जाकर लाने की जरुरत नहीं है। अब गंगा जल डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध है।
अयोध्या मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघरआरएन यादव ने बताया कि अयोध्या, फैजाबाद प्रधान डाकघर तथा अकबरपुर प्रधान डाकघरों में गंगाजल बिक्री हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं। डाकघर से गंगाजल खरीदने वाली संगीता दीक्षित का कहना था कि डाकघर की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए वरदान है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OmfM7U
No comments