Breaking News

कांड की रात: दुबे के घर शराब पार्टी, 30 लोगों का खाना

कानपुर कानपुर में हुए बिकरू कांड की पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इसमें हैरान करने वाली सच्चाइयां भी लगातार सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, 2 से 3 जुलाई के बीच वारदात की रात विकास (Vikas Dubey) के घर पर 30 लोगों का खाना बना था। विकास दुबे और उसके साथ के लोगों ने खूब शराब भी पी रखी थी। कहा यह भी जा रहा है कि विकास ने किसी सूचना के आधार पर वारदात के 24 घंटे पहले ही अपने असलहाधारी साथियों से संपर्क करना शुरू कर दिया था। साथ ही कुछ कारतूस भी मंगाए थे। अमर की पत्नी को मिल सकती है राहत बिकरू कांड में पुलिसकर्मियों की हत्या में कई महिलाओं की भूमिका पर भी उंगली उठी है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग के दौरान जान बचाने के लिए कई पुलिसकर्मी दूसरे घरों में छिपे थे। एसएसपी दिनेश कुमार ने पुष्टि की है कि महिलाओं ने ही हमलावरों को पुलिस के छिपे होने की जानकारी दी थी। बताया जा रहा है कि पुलिसवालों को मारने के बाद शवों को कुएं के पास एक के ऊपर एक इकट्ठा कर जलाने की भी तैयारी थी। कुछ महिलाओं को पुलिस ने जेल भी भेजा है। इनमें एनकाउंटर में मारे गए अमर की पत्नी निशा भी है। अमर और निशा की शादी 29 जून को ही हुई थी। उसे जेल भेजने पर तमाम सवाल उठ रहे थे। एसएसपी के मुताबिक, निशा के रोल की जांच की जाएगी। उसकी कोई भूमिका नहीं मिली तो रिहा कराने पर विचार किया जा सकता है। कानपुर के में 8 पुलिसवालों की निर्मम हत्या के बाद विकास दूबे (Vikas Dubey) की गिरफ्तारी और तफ्तीश में कई तथ्य सामने आ रहे हैं। हालांकि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात की रात एक सब-इंस्पेक्टर 'बातचीत' करने के लिए विकास के घर के अंदर गया था। बात शुरू हुई और गर्मागर्मी बढ़ी तो फायरिंग शुरू हो गई। वहीं पुलिस ने यह दावा किया था कि पुलिस पर घात लगाकर हमला किया गया है। सीओ देवेंद्र ने विकास के घर के बाहर मोर्चा संभाला था और सब-इंस्पेक्टर अनूप कुमार बातचीत के लिए अंदर गए थे। विकास घर में ही मौजूद था और उसे उम्मीद थी कि निपटारा हो जाएगा। बातचीत अचानक बढ़ी और गर्मागर्मी शुरू हो गई। विकास के घर में पहले से मौजूद शूटरों ने फायरिंग कर दी। जानकारों का कहना है कि वारदात की रात विकास के साथ वाले लोगों ने शराब भी पी रखी थी। विकास खुद शराब का शौकीन है। सूत्रों का यह भी कहना है कि विकास ने छापे की सूचना आते ही अपने शुभचिंतकों को फोन मिलाया था। हर किसी ने उसे सरेंडर करने और न भागने की सलाह दी थी। पढ़ें:


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3010jzC
via IFTTT

No comments