Breaking News

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,476 पहुंची, मुख्यमंत्री योगी ने अब 50 हजार टेस्ट करने का नया लक्ष्य दिया

राज्य में अब हर दिन एक हजार से अधिक कोरोना के केस मिल रहे हैं। रविवार को 1,384 नए केस सामने आए। यह एक दिन में नए केस बढ़ने की दूसरी बड़ी संख्या है। इससे पहले 11 जून को 1403 मरीज मिले थे। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 36,476 हो गई है। हालांकि, 24 घंटे के भीतर 645 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह अब तक 23,334 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 934 लोगों की मौत हुई है। अब राज्य में हर दिन 50 हजार टेस्ट किए जाने का निर्देश सीएम योगी ने दिया है।


24 घंटे में 21 मरीजों की मौत
24 घंटे के भीतर रविवार को 21 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 934 हो गया है। 12,208 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है। रविवार को 39,623 नमूनों की जांच की गई। मृतकों में कानपुर के 03, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर व बरेली में 02-02 और आगरा, मेरठ, लखनऊ, मुरादाबाद, बस्ती, अलीगढ़, संभल, बलरामपुर, झांसी, सुल्तानपुर, चंदौली व कुशीनगर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।


यहां मिले 1388 नए मरीज
लखनऊ में 165, गाजियाबाद में 142, गोरखपुर में 73, नोएडा में 64, मेरठ में 59, जौनपुर में 44, मैनपुरी में 42, बरेली में 40, वाराणसी में 39, संभल, झांसी में 38-38, कुशीनगर में 33, उन्नाव में 31, प्रयागराज में 32, मथुरा में 27, मुरादाबाद में 28, देवरिया, चंदौली में 26-26, अलीगढ़ में 24, बाराबंकी, बलिया में 22-22, संतकबीरनगर, कौशांबी में 20-20, गोंडा में 19, महाराजगंज में 16, बागपत में 15, बुलंदशहर, रायबरेली में 14-14, हापुड़ में 13, सुल्तानपुर, इटावा, शाहजहांपुर, सोनभद्र में 10-10, बलरामपुर में 09, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा में 08-08, हरदोई, बस्ती में 07-07, आगरा, फर्रुखाबाद, एटा में 06-06, लखीमपुर, शामली, सीतापुर, महोबा में 05-05, रामपुर में 04, हमीरपुर, श्रावस्ती, मऊ, गाजीपुर, जालौन, कन्नौज, फतेहपुर, में 03-03, सहारनपुर, प्रतापगढ़, पीलीभीत, भदोही, हाथरस में 02-02, ललितपुर, बांदा, बदायूं, बिजनौर, आजमगढ़, अमेठी में एक-एक रोगी मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर मेरठ की है। यहां कोरोना वायरस महामारी के बीच सावन के दूसरे सोमवार को भी मेरठ के औघड़नाथ मंदिर के कपाट बंद होने के चलते श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38S3ldB

No comments