Breaking News

बोर्ड रिजल्ट से पहले भगवान की शरण में स्टूडेंट्स

प्रयागराज एशिया के सबसे बड़े बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के आज हाईस्कूल और इंटर के नतीजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट से पहले बड़ी संख्या में परीक्षार्थी मंदिरों में माथा टेकते नजर आए। आपको बता दें इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट लखनऊ लोक भवन से डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा घोषित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, कोरोना संकट के चलते इस बार डिजिटल अंक पत्र औऱ प्रमाण पत्र छात्रों को दिए जाएंगे। अंक पत्र औऱ प्रमाण पत्र को वेबसाइट से डाउनलोड कर स्कूलों से छात्रों को वितरित किया जाएगा। डिजिटल अंक पत्र औऱ प्रमाण पत्र तीन दिनों के अंदर स्कूलों के प्रधानाचार्य के माध्यम से छात्रों को मिल जाएंगे। वहीं शनिवार सुबह रिजल्ट से पहले स्टूडेंट्स अच्छे अंक पाने के लिए मंदिरों में भगवान के दर्शन करते नजर आए। दिन में तीन-तीन बार गए मंदिर रिजल्ट से पहले जहां छात्रों में मन के एक कोने में डर बैठा है, तो वहीं दूसरी ओर वे उत्साह से लबरेज भी हैं। सिविल लाइंस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी की मानें तो पिछले कई दिनों से परीक्षा दिए हुए छात्र भगवान को खुश करने में जुट गए हैं और रोज दिन में दो से तीन बार मंदिर में आकर पूजा पाठ करते। ये भगवान से अच्छे नंबरों से पास होने की कामना करते हैं।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/31lMGxm
via IFTTT

No comments