यूपी बोर्ड: आजमगढ़ में 1,72,227 के भाग्य का फैसला
आजमगढ़ माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 परिणाम शनिवार दोपहर 12:30 बजे घोषित होगा। परिणाम आते ही आजमगढ़ जिले के 172,227 परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। परिणाम आने में अभी कुछ घंटों की देर है लेकिन परिक्षार्थियों की धड़कन अभी से तेज हो गयी है। वहीं अभिभावक भी परीक्षाफल के लेकर बेचैन दिख रहे हैं। सभी की निगाहें माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जमी हैं। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिले के 1,92,146 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाई स्कूल के 106831 परीक्षार्थी थे जिसमें जिसमें 56639 छात्र व 50192 छात्राएं थी लेकिन अंतिम समय पर 12629 ने परीक्षा छोड़ दी थी। हाईस्कूल में 94202 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 85315 ने पंजीकरण कराया था जिसमें 44102 छात्र व 41213 छात्राएं थी। इसमें 7290 ने परीक्षा छोड़ दी थी। परीक्षा में 78025 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कोरोना की वजह से लेट हुआ रिजल्ट कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में उत्तर पुस्तिका का समय से मूल्यांकन न होने के कारण इस बार परिणाम आने में देरी हुई है। आज दोपहर 12:30 बजे परिणाम घोषित होगा। परीक्षाफल को लेकर सभी उत्सुक हैं। छात्र से लेकर अभिभावक तक परीक्षाफल की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। धड़कनें तेज है। छात्र अच्छे नंबर से पास होने की दुआ मांग रहे हैं।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3g4adqM
via IFTTT
No comments