Breaking News

रिजल्ट: '75% आए तो दरगाह पर चढ़ाऊंगा चादर'

आगराउत्तर प्रदेश के आगरा मंडल में कुल 3 लाख 43 हजार और ताजनगरी में 119814 छात्र छात्राओं की साल भर की मेहनत का नतीजा आज देखने को मिलेगा। परीक्षा के दौरान हुई सख्ती के बाद अब परीक्षाफल से पहले घरों में पूजा पाठ और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। सभी को इस बार परीक्षाफल में पास होने वालों का प्रतिशत कम आने की उम्मीद है। लॉकडाउन के बाद आ रहे परीक्षाफल से पहले ही लोग एक दूसरे को बच्चों के साथ व्यवहार करने के तरीके बताते नजर आ रहे हैं। परीक्षाफल आने से पहले ही तमाम छात्र छात्राएं मन्नत, मनौतियों के साथ भगवान को मनाने में जुट गए हैं। आगरा के दयालबाग की रहने वाली अनुष्का शर्मा अपनी बहन के साथ रात से ही घर के अंदर बने मंदिर में बैठी हैं और परीक्षाफल आने तक उन्होंने अखंड ज्योति जलाई है। सदर के शहीदनगर में रहने वाले इस्लाम खान इस बार बारहवीं की परीक्षा दे चुके हैं और अब परीक्षाफल में 75 प्रतिशत नम्बर होने पर उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह पर जाकर चादरपोशी की मन्नत मानी है। शाहगंज निवासी बारहवीं की छात्रा नेहा कुमारी ने बताया कि कल परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर जैसे ही फतेहपुर सीकरी शेख सलीम चिश्ती की दरगाह को खोला जाएगा उसी दिन जाकर वहां मन्नत का धागा खोलेंगी। टॉपर्स को किया जाएगा सम्मानित संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल के अनुसार सख्ती के कारण बच्चों ने अच्छी तैयारी की थी और परीक्षाफल पिछले वर्ष के जैसा ही आने की उम्मीद है। इस बार आगरा मंडल के दसवीं व बारहवीं के 20-20 टॉपर्स छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे वेबिनार के जरिए इन स्टूडेंट्स को बधाई देकर उनका उत्साह वर्धन करेंगे। इसके लिए सभी डीआईओएस 27 और 28 के बीच हमें अपने जिले के टॉपर्स की सूचना देंगे और उनमें से अंकों में वरीयता के आधार पर टॉपर्स को 29 जून को सम्मानित किया जाएगा। नकलविहीन परीक्षा के लिए बना था खास प्लान संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल के अनुसार इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने का पूरा प्रयास किया गया था और परीक्षा से पहले 354 परीक्षा केंद्रों में से 27 को अतिसंवेदनशील और 113 को संवेदनशील घोषित कर वहां सख्ती व सुरक्षा के व्यापक उपाय किए थे। 26 फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम के साथ 67 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 351 स्टेटिक मैजिस्ट्रेट तैनात करने के साथ पूरे मंडल के हर केंद्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कंट्रोलरूम बनाया था। हर केंद्र पर सीसीटीवी व वाइस रिकॉर्डर लगे थे और सख्ती के चलते आगरा मंडल से 36 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इनमें से 12 हजार सिर्फ आगरा जिले से अनुपस्थित थे। हताश ना हों छात्र छात्र छात्राओं को नसीहत देते हुए उन्होंने बताया कि अंक अच्छे आना चाहिए पर यह जरूरी नहीं कि कम अंक आने पर छात्र-छात्राएं आगे कुछ नही कर सकते, हताश होने जगह अगर वो आगे अच्छे से पढ़ेंगे तो उनके लिए तमाम रास्ते खुले हैं। इस दौरान परिजनों को भी बच्चों पर नाहक अपनी मर्जी न थोपकर बच्चों की रुचि के हिसाब से आगे मौका देने का काम करना चाहिए और किसी भी अन्य से बच्चे की तुलना न करके उसे अवसादग्रस्त होने से बचाना भी परिवार की जिम्मेदारी है। ये हैं परीक्षार्थियों के आंकड़े आगरा मंडल में 3 लाख 43 हजार परीक्षार्थियों ने दी है परीक्षा, 36 हजार परीक्षार्थियों ने छोड़ी है परीक्षा आगरा जिले में 119814 थे कुल परीक्षार्थी, दसवीं में 62865 और बारहवीं में 56949 थे परीक्षार्थी जिले के 158 परीक्षा केंद्रों में 12 हजार परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3g67gpI
via IFTTT

No comments