Breaking News

कोरोना संकट काल में पुलिस ने गांव वालों को थामा हाथ, लांच हुआ ट्वीटर एकाउंट; यूनिसेफ की मदद से बच्चों को पढ़ाया जाएगा

वैश्विक संकट कोरोना महामारी में उत्तर प्रदेश पुलिसने स्मार्ट व मददगार पुलिसिंग कर समाज में अपना इकबाल खूब बढ़ाया है। इसी कड़ी में अब नया अध्याय लिखा गया है। झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के गड़मऊ गांव को पुलिस ने गोद लिया है। एसपी राहुल श्रीवास्तवगांव का ट्वीटर एकाउंट लांच किया गया। यह यूपी का पहला गांव है, जिसका अपना ट्वीटर एकाउंट हो गया है। पुलिस ने यहां प्रवासी श्रमिकों के बच्चों और युवाओं को साक्षर बनाने के साथ नशाखोरी से दूर रखने का संकल्प लिया है।

लोगों को सिखाया जाएगामोबाइल व इंटरनेट चलाना

गांव को गोद लेने की प्रक्रिया का आगाज एक कार्यक्रम से किया गया। बताया गया कि,यह प्रदेश में सोशल मीडिया पर आने वाला पहला गांव बन गया है। गांव के प्रत्येक बच्चे को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय व अन्य कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही गांव में पुलिस द्वारा डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम भी होगा। इसमें गांव के सभी लोगों को मोबाइल व इंटरनेट चलाने की जानकारी दी जाएगी। इसमें नशाखोरी, अवैध शराब व फेक न्यूज के खिलाफ सोशल मीडिया पर झांसी पुलिस के साथ मुहिम चलाई जाएगी।

गांव की महिलाओं को सैंडल देते एसपी राहुल।

यूनिसेफ की मदद से बढ़ेंगे-पढ़ेंगे बच्चे

कार्यक्रम के दौरान झांसी पुलिस के अफसरों ने प्रवासी मजदूरों के बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, किताबें और स्टेशनरी प्रदान किए। इसके साथ ही ग्रामीणों और प्रवासी मजदूरों को गमछे, साड़ी और चप्पलों का वितरण किया गया। इस गांव को झांसी पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गोद लिया है। गांव के प्रत्येक बच्चे को बुंदेलखंड विश्विद्यालय और अन्य कॉलेजों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व एनसीसी कैडेट्स द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से पढ़ाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर झांसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र के गड़मऊ गांव की है। इस गांव को पुलिस ने गोद लिया है। यहां कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को कॉपी किताब व महिलाओं को जरुरी सामान भेंट किए गए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3idRQ4D

No comments