Breaking News

परिणाम आने से पहले योगी ने दी छात्रों को शुभकामनाएं, कहा- परीक्षाफल को सहजता से स्वीकार करें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) आज 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा दोपहर 12:30 बजे की जाएगी। रिजल्ट से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टूडेंट्स के अच्छे रिजल्ट के लिए कामना की है और साथ ही सभी छात्रों से परीक्षाफल को सहजता से स्वीकार करने की अपील की है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।'

आज दोपहर 12 बजे के बाद जारी होगा परिणाम
आज दोपहर बाद परिणामों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। बोर्ड पहली मर्तबा डिजिटल हस्ताक्षर वाले अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र जारी कर रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत कुल 56,11,072 परीक्षार्थियों में से 51,30,481 परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में हाईस्कूल में 30,24,632 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। उसमें से 2,79,656 अनुपस्थित रहे, जबकि 27,44,976 शामिल हुए। इंटरमीडिएट में 25,86,440 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 20,0935 अनुपस्थित रहे। जबकि 23,85,505 परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार कुल 4,80,591 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी बोर्ड के नतीजे आने से पहले सीएम योगी ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i8CnT6

No comments