हमीरपुर में 8 साल की बालिका का अपहरण कर हत्या; शव जलाने के बाद राख के ढेर पर चारपाई डालकर नग्नावस्था में लेटा था हत्याराेपी
उत्तर प्रदेश में हमीरपुरजिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रागौल मोहल्ले में एक सनकी शख्स ने 8 साल की बच्ची का अपहरण कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी शख्स ने उसके शव को जला दिया और उसके राख के ढेर पर चारपाई डालकरनग्नावस्था में लेटा था। आसपास रहने वालों को जब शव जलने की दुर्गंध आई तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार रात हुआ था अपहरण
मौदहा कस्बे के रागौल मोहल्ला निवासी विक्रम की 8 साल की बेटी पूनम गुरुवार रात 11 बजे खाने के बाद घर के बाहर बैलगाड़ी के नीचे सो गई। देर रात करीब दो बजे उसे कुछ लोग चादर में लपेटकर उठा ले गए। पूनम की मां ने बताया कि रात 11 बजे बेटी को पानी पिलाया था, फिर चादर ओढ़ाकर सुला दिया था और खुद भी सो गई। रात तीन बजे जब आंख खुली तो बेटी मय चादर के लापता थी।
पुलिस ने गुमशुदगी में मामला दर्ज किया था
परिजन ने बेटी की काफी खोजबीन की। लेकिन, जानकारी नहीं मिल सकी। मौदहा कोतवाली पहुंचकर पिता ने अपहरण का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मामला गुमशुदगी में दर्ज किया। इसके बाद पुलिस और परिजन बच्ची की तलाश में जुट गए। शुक्रवार रात घटनास्थल से 200 कदम की दूरी पर लोगों को शव जलने की दुर्गंध आई।
आसपास वालों को शव जलने का एहसास हुआ
लोगों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो संतोष नाम के शख्स के यहां सुरंगनुमा घर के एक कमरे में राख का ढेर देखा गया। जिस पर चारपाई डालकर संतोष नग्नावस्था में लेटा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। हालांकि, इस बारे में अभी पुलिस वालों ने पीड़ित परिजनों को जानकारी नहीं दी है। परिजन बच्ची की बरादमगी की मांग कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZhWfe9
No comments