महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह ने विपक्ष पर लगाया सरकार की छवि खराब करने का आरोप, कहा- किसी तरह की कोताही नहीं बरती गई
उत्तर प्रदेश में कानपुर शेल्टर होम मामले में महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह ने विपक्ष पर सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह से लोगों को गुमराह करने का काम और सरकार की छवि खराब करने की जो लोगों की मानसिकता है, वो सभी बातें सामने आ गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बहुत संवेदनशील है। उनके कामों की हर जगह तारीफ हो रही है।
महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह शुक्रवार देर शाम को कानपुर पहुंचीं थीं। उन्होंने कहा, 'महिला कल्याण विभाग के जितने भी होम्स है, मैं वहां का विजिट करने के लिए गई थी । इसी वजह से आज मेरा कानपुर आना हुआ था। किसी भी होम में किसी तरह की कोई कमी नहीं है। वो बच्चियां पॉक्सो के तहत आईं थी और वो होम में प्रेग्नेंट आईं थी। उनकी पूरी रिपोर्ट हमारे पास है। डेट ऑफ एडमिशन है। उनके टेस्ट में क्या आया है और प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव है या निगेटिव है, पूरा डेटा है हमारे पास है।'
किसी तरह की कोताही नहीं बरती गई
पहले एक बच्ची संक्रमित हुई, फिर उससे और बच्चियों में संक्रमण फैल गया। कोई भी कोविड-19 का शिकार हो जाता है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। लेकिन कहीं से भी कोई कोताही नहीं बरती गई है। विपक्ष सरकार की छवि को खराब करना चाह रहा है। सभी बच्चियों को क्वॉरटाइन सेंटर में रखा गया है।
उन्होने कहा, 'मैं बताना चाहूंगी कि पहले ही उनकी रैंडम स्क्रिनिंग की गई थी। एक बच्ची पॉजिटिव आई है तो उसको इंफेक्शन जरूर हुआ होगा। इसके बाद दोबारा से सभी लोगों का टेस्ट हुआ, उसमें से जितने लोग भी पॉजिटिव आए उन्हें अस्पताल भेजा गया।
प्रियंका गांधी पर अप्रत्यक्ष तौर पर बोला हमला
स्वाति सिंह ने कहा, 'यदि कोई किसी की छवि खराब करने की कोशिश करेगा तो पहले हम हिंदुस्तान के नागरिक हैं। उसका प्रोफाइल मत देखिए। इस देश में और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है। हम अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए काम करते हैं। जो कार्रवाई अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए हो सकती है, वही कार्रवाई हर व्यक्ति के लिए हो सकती है।
कानपुर बालिका गृह का मामला क्या है
कानपुर के राजकीय बालिका गृह में 17 से 19 जून के बीच 57 लड़कियां कोरोना संक्रमित मिलीं। इनमें से पांच गर्भवती पाई गईं। एक एचआईवी तो दूसरी हेपेटाइटिस से भी संक्रमित थी। प्रियंका ने मामले कोदेवरिया और मुजफ्फरपुर में हुए मामले जैसा बताया। जांच की मांग की। गुरुवार को बाल संरक्षण आयोग ने प्रियंका गांधी को नोटिस जारी कर दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dASjKA
No comments