Breaking News

गर्ल्स डिग्री कॉलेज की शिक्षिका समेत 39 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 874

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में कोरोना के रोज नए मरीज सामने आने के कारण स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन भी चिंता में पड़ गएहैं। शासन स्तर से भी रोज जिले की समीक्षा की जा रही है, बावजूद कोरोना संक्रमण की चेन टूटी नजर नहीं आ रही है। गुरुवार को एक बुजुर्ग की कोरोना से मेडिकल अस्पताल में मौत भी हुई।

गुरुवार को देर शाम जारी की गई हेल्थ रिपोर्ट में 39 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि 601 सैंपल में से 39 मामले पॉजिटिव आए हैं। अब तक जिले में कुल 874 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 65 मरीजों की इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में अभी भी 262 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान रिपोर्ट निगेटिव आने पर जिले में 547 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।एक दिन में 39 नए केस सामने आने का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला है।

अकाउंटेट और होमगार्ड भी कोरोना पॉजिटिव
आरजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की एक शिक्षिका कोभी कोरोना पॉजिटिव पाया गयाहै। एक अकांउटेंट और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें एक ढ़ाई साल का बच्चा भी शामिल है। मेडिकल स्टोर संचालक और सुभारती पुलिस चौकी का एक होमगार्ड भी कोरोना से संक्रमित मिला है।

नोएडा की एक मोबाइल कंपनी में काम करने वाला युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह युवक 2 दिन पहले नोएडा से अपने गांव खेड़ा आया था। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल उसके परिवार के लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है, उनकी जांच कराईजाएगी, जांच में यदि कोई भी पॉजिटिव मिला तो उसका भी कोविड अस्पताल में इलाज कराया जाएगा।

सिवाया गांव में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव
जिले में गुरुवार को 10 कोरोना पॉजिटिव सिवाया गांव में मिले हैं। यह सभी उस व्यक्ति के परिवार व संपर्क में आए लोग हैं, जिसकी पिछले सप्ताह कोरोना से मौत हो गई थी। गांव में एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिवमिलने के बाद हड़कंप मचा है। मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान 85 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह बुजुर्ग 4 जून को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वहां कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे 22 जून को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेरठ में पिछले 24 घंटे में एक साथ कोरोना के 39 मामले सामने आए हैं जबकि एक की मौत हो गई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dwtYFL

No comments