Breaking News

राज्य में मानसून सक्रिय; आकाशीय बिजली ने मचाई तबाही, 24 लोगों की जान गई, मौसम विशेषज्ञ बोले- अभी मौसम खराब रहने की संभावना

यूपी में मानसून आ चुका है। पिछले दो दिनों से कई जगहों पर रुकरुककर बारिश हो रही है। गुरूवार को आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के अलग अलग जिलों में 24 लोगों की मौत हो गयी है। राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक गुरूवार को सुबह से लेकर शाम तक प्रदेश के 8 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। देवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से 9, प्रयागराज में 6, अम्बेडकरनगर में 3, बाराबंकी में 2 और कुशीनगर, फतेहपुर, उन्नाव और बलरामपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि अलग अलग 9 जिलों में 24 घायल भी हैं।

सीएम कार्यालय हुआ एक्टिव
प्रदेश में 24 मौतों का आंकड़ा देखकर सीएम कार्यालय भी सक्रिय हो गया है। राहत आयुक्त को सीएम कार्यालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाए। यही नहीं राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा उक्त घटनाओं पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारजनों को 4 लाख रुपएप्रति परिवार आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।


क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?
मौसम विभाग निदेशालय के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि मानसून चल रहा है। ऐसे में बिजली चमकना बड़ी बात नहीं है। चूंकि ज्यादा मौतें इसलिए हुई, क्योंकि क्लाउड टू ग्राउंड जब लाइटिंग होती है तो नुकसान ज्यादा होता है। बिजली तीन तरह की होती है। पहला विथ इन क्लाउड मतलब बदल के अंदर ही बिजली कड़कती है। दूसरा क्लाउड तो क्लाउड लाइटिंग होती है। मतलब एक बादल से दूसरे बादल में बिजली कड़कती है। जबकि तीसरा क्लाउड तो ग्राउंड होता है। इसमें जानमाल का नुकसान हो जाता है। लगातार बड़े एरिया में बरसात हो रही है। बिहार से लेकर असम तक बरसात हो रही है। इसलिए आकाशीय बिजली का असर भी ज्यादा है। हालांकि यह एक नार्मल प्रक्रिया ही है। इससे बचने के लिए सावधानी ही एक तरीका है। उन्होंने बताया चूंकि अभी मानसून की शुरूआत है तो बारिश रुक रुक कर होती रहेगी।ऐसे में मौसम कब साफहोगा कहना मुश्किल है।

यह तस्वीर प्रयागराज की है। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बच्ची की मौत हो गई।

खेतों में काम करते वक्त हुआ हादसा

अम्बेडकरनगर: गुरुवार को अचानक तेज चमक व गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अकबरपुर तहसील के गौहन्ना गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा की मौत हो गई।राजेश मूल रूप से सुल्तानपुर जिले का रहने वाला था,लेकिन वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गौहन्ना में रहता था। वहीं दूसरी तरफ आलापुर तहसील के बाहरपुर गांव निवासी 55 वर्षीय इसरावती और सम्मनपुर थाना इलाके के रामपुर रामपट्टी गांव निवासी गिरधारी लाल यादव की आकाशीय बिजली से मौत हो गई। इसके अलावा जलालपुर थाना इलाके के मंगुराडिला गांव में खेत में काम कर रहे हीरालाल भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।

देवरिया:यहां9 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। जिनमें से 5 की मौके पर जबकि 4 लोगों ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। अलग अलग गांव के रहने वाले मृतक अमन, सूरत राजभर, पंचदेव गौड़, सुरेंदर सिंह, रामसरीखा यादव और कमलेश यादव अपने अपने खेतों में काम कर रहे थे। कोई धान रोपाई कर रहा था तो कोई मेड़ बांध रहा था। इन सभी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है।वहीं, देवरिया के ही भटनी थाना क्षेत्र के खोराबरी रामपुर गांव में ज्ञानचंद वर्मा की 7 वर्षीय पुत्री सिद्धि अपने घर से छाता लेकर निकली थी। तभी उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी। परिजन इलाज के लिए अस्पताल गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बाराबंकी:जिले के रामनगर तहसील के दो गांव में मातम पसर गया। यहांजयसिंह पुरवा गांव में बारिश में घर के बाहर खेल रहा बच्चा आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जबकि बुढ़गौरा गांव में धान की रोपाई करते एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हुई है। जबकि 2 अलग अलग गांव में एक युवती समेत 2 घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर अधिकारी भी पहुंच गए।

प्रयागराज:बारिश के दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार अलग-अलग स्थानों पर 6 लोगों की जान चली गई। यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों आकाशीय बिजली की जद में आकर गांव निवासी विनीत पटेल (17) और आशीष पटेल (20) की मौत हो गई। येगांव के बाहर बाग में आम बीन रहे थे। करछना के पड़ोंखरा गांव निवासी संतलाल भारतीया का 11 वर्षीय लड़का सोनू भारतीया बगीचे में आम बीनते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।


लखीमपुर खीरी:खीरी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने सेबच्ची रिंशी की मौत हो गई। वहींकौंधियारा थाना क्षेत्र के गड़ैया खुर्द निवासी दिनेश कुशवाहा का बेटा रंजय (14)अपने बाबा रामधारी (70) के साथ धान की नर्सरी की रखवाली करने खेत पर गया था। दोपहर बाद अचानक चमक व तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से रंजय की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसका बाबा रामधारी भी झुलस गया।

यह तस्वीर बाराबंकी है। यहां भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो की मौत हुई। राजस्व अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर प्रयागराज की है। यहां गुरुवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर छह व्यक्तियों की मौत हुई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/380Y6bb

No comments