Breaking News

एक दिन में मिले सर्वाधिक 143 नए संक्रमित, संक्रमण की रफ्तार को बढ़ता देख प्रशासन कराएगा एंटीजन टेस्टिंग

उत्तर प्रदेश के नोएडा में संक्रमण के नए मामलों ने अब तक पिछला सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिले में 24 घंटे मेंरिकार्ड 143 नए संक्रमित मिलेहैं। प्रदेश में यह सर्वाधिक है। वहीं जिले में एक की मौत भी कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 20 पहुंच गया है। अब तक यहां 1791 मामले सामने आचुके हैं। इसमें 1028 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 763 सक्रिय मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

संक्रमण की रफ्तार को बढ़ता देख यहा एंटीजन टेस्टिंग की जाएगी। ताकि, संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सके और चेन को तोड़ा जा सके। वहीं, कोविड-19 अस्पताल की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। यहां जल्द ही सेक्टर-125 व सेक्टर-39 स्थित कोविड-19 अस्पताल शुरू होने जा रहा है।

जिला स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि यहा मरीजों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। सभी तरह की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। लेकिन, लगातार बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन के लिए चिंता को बढ़ा दिया है। ऐसे में जिलाधिकारी ने एडवाइजरी की है। उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर ही घर से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निकलें। बहरहाल सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोएडा में एक साथ 143 मामले सामने आए हैं। यह अब तक यूपी में रिकॉर्ड आंकड़ा है। राज्य के किसी भी जिले में एक दिन में इतने मामले सामने नहीं आए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NtLvUb

No comments