अब तक 20943 संक्रमित, 630 लोगों की जान गई; योगी बोले- हर निजी और सरकारी अस्पताल में कोविड हेल्प डेस्क खुले
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। अब यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश के 75 जिलों में आईएएस औरपीसीएस अधिकारियों की तैनाती कर दी है। ये अधिकारी मंडलायुक्त के अधीन रहकर कार्य करेंगे। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है।
प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 762 नए मामले सामने आए। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 20943 हो गई है। इनमें से 13583 लोग इलाज के बाद पूर्णत: ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में कोविड-19 ते 6730 सक्रिय केसहैं। महामारी सेराज्य में अब तक 630 लोगों की जान गई है।
निजी और सरकारी अस्पतालों में बनाए जांए कोविड-19 हेल्प डेस्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के संबंध में जागरुकता के लिए लगातार प्रयास किए जाएं। सभी सरकारी औरनिजी चिकित्सालयों में कोविड हेल्प डेस्क खोलेजाएं। उन्होंने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया। इससे कम समय में सैंपल के जांच परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास करने के भी निर्देश दिए।मुख्यमंत्री शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोविड औरनॉन कोविड चिकित्सालयों के कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कहा- लगातार संवाद बनाकर इन अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए।
मेरठ में 45 नए मामले समाने आए
जिलेमें शुक्रवार को कोरोनावायरस के 45 नए मामले सामने आए। इनमें 19 मरीज अस्थाई जेल के कैदी हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में नए मामले सामने आए हैं, उन्हें सील किया जा रहा है।
अब तक 485 पुलिसकर्मी संक्रमित
उत्तर प्रदेश पुलिस अनलॉक में खुद कोरोना कीचपेट में आ रही है। जिलों की पुलिस से लेकर आपात सेवा-112, जीआरपी औरपीएसी तक में संक्रमण फैल चुका है। पुलिस में अब तक 485 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 6 की मौत हो चुकी है। पुलिस में एक्टिव केस की संख्या 221 है।पीएसी में कुल संक्रमितों की संख्या 154 है, इनमें से एक्टिव केस 113 हैं।
जीआरपी में कुल संक्रमति पुलिसकर्मियों की संख्या 63 है, इनमें अब केवल 16 केस ऐक्टिव हैं। पीएसी की अलग-अलग कंपनियों में भी संक्रमण फैला है। यूपी-112 की सेवाएं काफी हद तक प्रभावित हैं और इससे पीआरवी का रिस्पांस टाइम तक बढ़ गया है। घर से काम कर रहे 140 कर्मचारियों और प्रयागराज उपकेंद्र के 30 कर्मचारियों की बदौलत 112 अपनी सेवाएं जारी रखे हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dDCYZN
No comments