Breaking News

बोर्ड रिजल्ट: डिजिटल बढ़ेगा स्कूल तो पढ़ेगा यूपी!

लखनऊ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट () शनिवार को घोषित कर देगा। कोरोना वायरस के चलते मूल्यांकन में आई बाधाओं ने बोर्ड के तकरीबन 50 लाख छात्र-छात्राओं का परिणामों के लिए इंतजार और लंबा कर दिया था। अब शनिवार को इंतजार खत्म होगा और छात्र-छात्राओं की मेहनत के परिणाम सामने आएंगे। इस बीच प्रशासन की सबसे बड़ी चिंता रिजल्ट घोषित होने के बाद नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को लेकर है। प्रदेश में जुलाई से स्कूलों में नया सत्र शुरू हो जाता था लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार नया सत्र शुरू करना प्रशासन के लिए आसान नहीं रहने वाला है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर्स जैसे एहतियातों के साथ स्कूल खोलने का विकल्प है लेकिन इसके भी बहुत प्रभावी होने के आसार कम हैं। ऐसे बहुत से अभिभावक हैं, जो अपने बच्चों को लेकर किसी तरह का रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं हैं। हैं विकल्प कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन क्लासेज नए, सर्वसुलभ और सुविधाजनक विकल्प के तौर पर सामने आया है। बहुत से प्रदेशों में टीवी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन क्लासेज चलाने की कोशिश की गई। उत्तर प्रदेश सरकार नए सत्र में ऑनलाइन क्लासेज को विकल्प के तौर पर देख सकती है लेकिन इसके लिए उसे स्कूलों के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी तैयारी करनी होगी। यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए करें बहुत से छात्र ऑनलाइन ऐप्स के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं। बहुत से टीचर्स भी इसी माध्यम से जुड़कर बच्चों को पढ़ाने के काम में लगे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के स्कूलों को अपनी डिजिटल उपस्थिति को लेकर काम करने की जरूरत है। ऑनलाइन कक्षाओं और ऐप्स के जरिए पढ़ाई को सफल बनाने के लिए स्कूली सुविधाओं को मजबूत और आसान बनाने की आवश्यकता है। यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए करें डिजिटल कक्षाओं की राह में चुनौतियां हालांकि, डिजिटल कक्षाओं की राह में भी चुनौती कम नहीं है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भारी संख्या में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बच्चे पढ़ते हैं, जिनके पास स्मार्टफोन्स नहीं हैं। इनके अलावा भी बहुत से परिवारों में ऑनलाइन कक्षाओं के लिए कोई माध्यम नहीं है। सुदूर ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट भी एक अहम समस्या है। ऐसे में कोरोना काल में डिजिटल शिक्षण का काम शुरू करने का प्रशासन का इरादा है तो पहले इन चुनौतियों से निपटना पड़ेगा और स्कूलों में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से काम करना होगा।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2BI8W9W
via IFTTT

No comments