24 घंटे में 19 नए संक्रमित मिले और एक मरीज ने दम तोड़ा; बिना अनुमति के शादी समारोह का आयोजन करने वाला निकला पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के वाराणासी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव जतन कर रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले में बिना अनुमति के शादी समारोह का आयोजन करने वाला एक शख्स पॉजिटिव पाया गया है। पुलिस ने अब आयोजन करने वाले और लाॅनके संचालक के खिलाफ महामारी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि इस समारोह में 100 से अधिक लोगों ने शिरकत की थी।
इसबीच, बीएचयू लैब से गुरुवार देर रात आई 287 लोगों कीरिपोर्टों में 19 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में एक संक्रमित व्यक्ति कि मौतहो गई है। जिले के दानगंज चोलापुर के 52 साल के व्यक्ति की गुरुवार को बीएचयू में मौत हो गई। 23 जून को सांस लेने की दिक्कत होने पर परिजनों ने बीएचयू में एडमिट कराया था। स्वास्थ विभाग मृतक के कांटेक्ट को तलाश रहा है। शुक्रवार को सभी परिजनों का सैंपल भी लिया जाएगा। वहीं आठ महीने की एक बच्ची, डॉक्टर और स्वास्थकर्मी, सेलटैक्स अधिकारी भी संक्रमित मिले हैं।
दो दिनों तक बंद रहेगा सेलटेक्स कार्यालय
- अधिकारियों ने बतायाकि दो दिनों के लिए सेलटैक्स ऑफिस को भी बन्द रखा जाएगा। यहां के एक अधिकारी केपॉजिटिव निकलने के बाद संपर्क में आएसभी का परीक्षण कराया जाएगाऔर ऑफिस कासैनिटाइजेशन किया जाएगा। संक्रमित व्यक्ति बुधवार तक ऑफिस आया था।
- बिना अनुमति के आयोजित शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। शादी में शामिल एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शादी के आयोजन करने वाले आयोजक, लॉन संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते 15 जून को पुलिस और प्रशासन के बिना अनुमति के चौकाघाट स्थित लान में एक वैवाहिक समारोह का आयोजन किया था। इस समारोह में शहर के एक बड़े उद्योगपति के पुत्र भी शामिल हुए थे। तबियत बिगड़ने पर 19 जून को कोरोना का टेस्ट कराया था। 22 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आने से समारोह में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है।
- नए संक्रमितों के मिलने के बाद बनारस में मरीजों की कुल संख्या 392 हो गई है। 267 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 14 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 111 पहुंच गई है। वहीं बीएचयू लैब से गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 11 लोग स्वस्थ हो गए। जिन्हें घर जाने के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i0aBIu
No comments