अमेठी में शादी से पहले बूथ पर पहुंची दुल्हन, किया मतदान
आदित्य मिश्र, अमेठी उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी मतदान हो रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शादी से चंद घंटों पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दुल्हन मतदान केंद्र पहुंची और अपना वोट डाला। संग्रामपुर ब्लाक के सरैया बड़ागांव की रहने वाली आकांक्षा मिश्रा पुत्री राजेश मिश्रा का सोमवार को ब्याह है। शाम को उसकी शहनाई बजेगी। इससे ठीक पहले आकांक्षा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए माता-पिता के साथ पोलिंग बूथ पहुंची। गांव की सरकार चुनने के लिए हो रही वोटिंग में उसने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, आकांक्षा ने बताया कि मैंने अपनी शादी से पहले मतदान के लिए इसलिए सोचा कि हमारे गांव का विकास हो, अच्छी सुविधा प्राप्त हो, एक अच्छा प्रधान हम चाहते हैं, जो हर समस्या को समझे और अच्छी सुविधा दे। अमेठी में 11:00 बजे तक 13 ब्लाकों में कुल 23.8% मतदान हुआ है। इसमें गौरीगंज में 22, शाहगढ़ में 22, जामो में 19, अमेठी में 22, संग्रामपुर में 21, भादर में 21, भेटुआ में 22, मुसाफिरखाना में 26, बाजार शुकुल में 23, जगदीशपुर में 17, तिलोई में 25, बहादुरपुर में 32 और सिंहपुर में 28 प्रतिशत मतदान हुआ है।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3vjsrMl
via IFTTT
No comments