हैलट अस्पताल में भर्ती करने की लगाई गुहार तो जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदारों को पीटा, परिजन मरीज को लेकर चले गए
कानपुर कानपुर में के जूनियर डॉक्टर गुंडई पर उतारू हो गए हैं। परेशान तीमारदार अपने परिवारीजनों को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचते हैं तो उनके साथ जूनियर डॉक्टर अमानवीय व्यवहार करते हैं, यदि तीमारदार भर्ती करने या फिर मरीज को देख लेने के लिए कहते हैं तो जूनियर डॉक्टर मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। कुछ ऐसा ही एक मामला बीते रविवार को सामने आया है। एक मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। तीमारदारों ने जूनियर डॉक्टरों से भर्ती करने के लिए कहां और कई बार गुहार लगा दी। इससे नाराज जूनियर डॉक्टरों उसे लात-घूंसे से पीटा। रविवार दोपहर गंभीर रूप से बीमार मरीज को लेकर परिजन हैलट अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे थे। मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उसकी सांसें लगातार उखड़ती जा रही थीं। परेशान परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों से मरीज को देखने की अपील। परिजनों ने कई बार भर्ती और मरीज को देख लेने के लिए जूनियर डॉक्टरों से गुहार लगाई। इस बात से जूनियर डॉक्टर भड़क गए और मरीज के साथ आए तीमारदार को लात-घूंसे से पीटने लगे। डॉक्टरों का यह रूप देखकर तीमारदार मरीज को लेकर चले गए। वीडियो बनाया तो मोबाइल टूट जाएगा जूनियर डॉक्टरों ने वहां खड़े लोगों को चिल्लाते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने फोटो और वीडियो बनाया तो उसका मोबाइल टूट जाएगा। हैलट में कुछ लोगों ने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो जूनियर डॉक्टरों ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद तीमारदार और मरीज को इमरजेंसी से बाहर निकाल दिया। संयम बरतने की अपील कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रीता गुप्ता का कहना है कि मीडिया से इस घटना की जानकारी मिली है। इसकी जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। इस वक्त बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं, जिसकी वजह से स्टाफ पर लोड पड़ रहा है। सभी से संयम बनाए रखने की अपील की गई है। एक हफ्ते पहले भी की थी पिटाई एक हफ्ते पहले जूनियर डॉक्टरों का एक मरीज के साथ आए तीमारदारों की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था। तीमारदार मरीज को लेकर हैलट के कोविड मैटरनिटी विंग अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जूनियर डॉक्टर मरीज के तीमादारों की बात नहीं सुन रहे थे। इस पर तीमारदारों ने जूनियर डॉक्टरों की शिकायत सीनियर डॉक्टर से की थी। इस पर सीनियर डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टरों को फटकार लगाई थी। इस बात से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/32KTrs5
via IFTTT
No comments