UP में 10 दिन बाद खुल सकते हैं 6-8 तक के स्कूल, योगी ने दिए यह संकेत
लखनऊयूपी में जल्द ही छठी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल खुल सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार 10 दिनों में छठी से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू करने पर विचार किया जाए। कक्षाओं का संचालन शुरू करने से पहले स्थितियों का पूरी तरह आंकलन जरूर कर लें। सीएम ने मंगलवार को आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा में यह निर्देश दिए। प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को प्रोटोकॉल का पालन करके खोलने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है। लेकिन पहली से आठवीं तक के स्कूल अब भी बंद हैं। अब दूसरे चरण में छठी से आठवीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी है। हरियाणा सहित कुछ राज्यों ने इस महीने से छठीं तक के स्कूल खोल भी दिए हैं। अधिकारी करेंगे आकलन सीएम ने मंगलवार को इन कक्षाओं के संचालन के लिए अधिकारियों को आकलन करने की जिम्मेदारी सौंपी है। सीएम अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। अब अधिकारी सीएम को जल्द ही रिपोर्ट देंगे। उसके बाद स्कूल खोलने पर फैसला होगा। सीएम कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी सीएम कार्यालय ने ट्वीट किया है, 'भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप विद्यालयों में कक्षा छह से कक्षा कक्षा 12 तक की पढ़ाई आगामी दस दिनों में प्रारंभ करने के संबंध में विचार किया जाए। स्थिति का पूरी तरह आकलन करने के बाद ही इन कक्षाओं का संचालन प्रारंभ किया जाए।' आपको बता दें कि कोविड-19 के कारण मार्च, 2020 से स्कूल बंद हैं।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/36D8tCj
via IFTTT
No comments