कुंदरकी पुलिस चौकी में दारोगा की कुर्सी पर बैठकर फैसले सुनाते दिखे SP नेता
सजारुल हुसैन, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में भले ही हो। लेकिन प्रदेश में कुछ जगहों पर आज भी एसपी नेताओं की तूती बोलती है। इसकी बानगी मुरादाबाद के कुंदरकी थाना इलाके से उस समय सामने आई जब कस्बे की पुलिस चौकी में एक एसपी नेता दारोगा की कुर्सी पर बैठ कर पंचायत करते हुए कैमरे में कैद हो गया। उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जमीनों पर कब्जे और पुलिस थानों में की जाने वाली हठधर्मिता के आरोप झेल चुकी समाजवादी पार्टी भले ही 2017 में क्यों न चुनाव हार गई हो। लेकिन एसपी नेताओं की धमक आज भी कायम नजर आती है। वीडियो में एसपी नेता फैसले सुनाते दिखाई दे रहे दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। ये वीडियो कुंदरकी कस्बे की पुलिस चौकी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुंदरकी नगर पंचायत चेयरमैन पति मेहंदी हसन कस्बे की पुलिस चौकी में बैठ कर पंचायत करके फैसले सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एसपी नेता के आसपास पुलिस के कुछ सिपाही भी खड़े हुए साफ तौर पर दिख रहे है। स्थानीय व्यक्ति ने बनाया वीडियो एसपी नेता की धमक इसी बात से नजर आ रही है कि इनकी पत्नी जीनत मेहंदी नगर पंचायत चेयरमैन हैं और ये बीजेपी की योगी सरकार में खुलेआम योगी पुलिस की मौजूदगी में दारोगा की कुर्सी पर बैठ कर पंचायतों के फैसले सुना रहे हैं। अब देखने वाली बात ये है कि क्या मुरादाबाद का कुंदरकी इलाका उत्तर प्रदेश से बाहर है या फिर वहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राज नही चलता है। आपको बता दें कि ये वीडियो वहां पर मौजूद किसी किसी व्यक्ति ने बना कर वायरल करते हुए पुलिस के आला अधिकारियों की आंखे खोलने का काम किया है।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/36IBOeT
via IFTTT
No comments