Breaking News

नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद लूटे हुए फोन के पार्ट्स बेचते थे गफ्फार मार्केट में

नोएडायूपी में नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गुरुवार सुबह सेक्टर 6 स्थित रोहन मोटर्स के पास से मोबाइल लूटने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो दुकानदार भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी मोबाइल लूटने से पहले ही बेचने की योजना बना लेते थे। तय योजना के अनुसार दुकानदार लुटे हुए मोबाइल खरीदने के लिए मौके पर पहुंच जाते थे। बाद में ये दुकानदार इन फोन के हिस्से दिल्ली की गफ्फार मार्केट में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल, कैश, बाइक, स्कूटी व अवैध हथियार बरामद हुए हैं। ‌पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। ये हैं गिरफ्तार किए गए आरोपी नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गुरुवार सुबह चेकिंग के दौरान रोहन मोटर्स सेक्टर 6 के पास से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान न्यू अशोक नगर निवासी मोनू शर्मा, राहुल माथुर, मसूरी गाजियाबाद निवासी शहनवाज और अजमेरी गेट दिल्ली निवासी आमिर के रूप में हुई है। 2 से 3 हजार रुपये में बेचते थे मोबाइल आरोपियों के कब्जे से 29 मोबाइल, एक बाइक, एक स्कूटी, 10 हजार कैश, एक तमंचा व एक चाकू बरामद हुआ है। गिरफ्तार मोनू शर्मा और राहुल माथुर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद से लेकर अन्य शहरों में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे। लूट के मोबाइल को शहनवाज और आमिर को दो से तीन हजार रुपये में बेच देते थे। शहनवाज और आमिर की दिल्ली की गफ्फार मार्केट में मोबाइल की दुकान है। ये लोग लूट के मोबाइल के पार्ट्स जैसे डिस्प्ले, कैमरा आदि को खोलकर बेचते थे। वॉट्सऐप कॉल से करते थे बातथाना सेक्टर 20 के एसएचओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी वारदात के समय वॉट्सऐप कॉल का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस की पकड़ में ना सके। इसके लिए आरोपी डोंगल साथ लेकर चलते थे। मोबाइल लूटने के बाद आरोपी मोनू दुकानदारों को वॉट्सऐप से कॉल करके मोबाइल के मॉडल बताता। मॉडल के हिसाब से ही डील फाइनल करके दुकानदार लेने आ जाते थे। बदमाशों के संपर्क में कई और दुकानदार दुकानदार शाहनवाज व आमिर को मोनू कॉल करके मोबाइल की संख्या व मॉडल बताता था। इसके बाद आरोपी तुरंत कैब लेकर मोनू द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचते। कैश देकर लूटे हुए मोबाइल ले जाते और इन फोन के पार्ट्स मार्केट में बेच देते। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मोनू के संपर्क में कई अन्य दुकानदार भी हैं। इन दुकानदारों के संपर्क में कई अन्य बदमाश भी हैं। दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर है मोनूमोबाइल लूटने वाले गैंग का सरगना मोनू शर्मा है। मोनू न्यू अशोक नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। आरोपी को कोर्ट से एक मामले में सजा भी हो चुकी है। आरोपी एक साल की सजा काटकर कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटकर आया है। जमानत पर छूटने के बाद से ही आरोपी दिल्ली-एनसीआर में लगातार मोबाइल लूट की वारदात कर रहा था।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3cVm6RB
via IFTTT

No comments