HSRP की बुकिंग हुई बेहद आसान, अब देनी होंगी आपको सिर्फ 4 डिटेल
नोएडा () लगवाना अब पहले की अपेक्षा आसान हो गया है। हाल ही के दिनों में इसके सिस्टम में तीन महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इसमें पहला बदलाव यह है कि अब मात्र 4 प्रकार की जानकारी आपको अपने वाहन के संबंध में भरनी है। अन्य डिटेल खुद-ब-खुद परिवहन विभाग के डेटा से अपडेट हो जाएगी। दूसरा यह कि आप रहते गौतमबुद्धनगर में है और वाहन का रजिस्ट्रेशन किसी दूसरे जिले का है तो भी यहीं घर बैठे होम डिलिवरी पर मंगाकर लगवा सकते हैं। तीसरा यह है कि अब यूपी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट से भी हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट बुक कर सकते हैं। 15 अप्रैल तक हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट लगवाने की डेडलाइन तय की गई है। इसके बाद 5 हजार रुपये का चालान कटेगा। सिर्फ 4 प्रकार की डिटेल काफी है अब आपको हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट बुक कराने के लिए सिर्फ 4 प्रकार की डिटेल भरनी है। पहले इसके लिए 12 प्रकार की डिटेल भरनी होती थी। अब राज्य का नाम, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर भरना होगा। अन्य सभी प्रकार की डिटेल परिवहन विभाग के डेटा से अपने आप अपडेट हो जाएगी। अन्य डिटेल के लिए आपको डीजी लॉकर में भी डेटा रखने की कोई जरूरत नहीं है। परिवहन विभाग के डेटा से वेबसाइट लिंक है। बाकी पूरा डेटा खुद ब खुद अपडेट हो जाएगा। इसके अलावा सबसे बड़ी सिरदर्दी लोगों की यह खत्म हो गई है आपका वाहन किसी भी शहर से रजिस्टर्ड हो आप यहां उसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो यहीं पर घर बैठे होम डिलिवरी से हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट मंगाकर लगवा सकते हैं। यह अनिवार्यता खत्म कर दी गई है कि जहां का रजिस्ट्रेशन है, वहीं नंबर प्लेट लगेगी। यूपी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर भी है लिंक वेबसाइट https://ift.tt/36EqIHJ पर जाने के बाद आपको वॉट्स न्यू विकल्प पर जाना है। यहां डिस्प्ले हो रहे हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट के लिंक पर क्लिक करेंगे तो सीधे https://www.siam.in इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। वैसे बिना यूपी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर जाए भी इस वेबसाइट पर जाया जा सकता है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई गलती या कंफ्यूजन न हो इसलिए इस वेबसाइट के लिंक को यूपी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर जोड़ दिया गया है। यूपी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर दिए लिंक से प्लेट की बुकिंग करने पर किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बच सकते हैं।
from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3jjUsP6
via IFTTT
No comments