Breaking News

बरेली में हिंदू परिवार का गंभीर आरोप, धर्म परिवर्तन के लिए धमकी दे रहे दूसरे समुदाय के लोग, बंद किया हुक्का पानी

बरेली उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक गांव के एकमात्र हिंदू परिवार के खिलाफ दूसरे समुदाय के लोगों ने कथित तौर पर फतवा जारी कर दिया है। परिवार का हुक्का पानी भी बंद कर दिया गया है। पीड़ित का आरोप है कि उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए धमकी दी जा रही है। परेशान होकर उन्होंने गांव से पलायन का फैसला लिया है। पलायन की खबर मिलते ही हिंदू संगठन ऐक्टिव हो गए हैं। सांप्रदायिक मामला होने के नाते पुलिस ने भी तुरंत ऐक्शन लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक, मामला बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के परसौना गांव का है। यहां के इकराम सिंह का परिवार गांव का अकेला हिंदू परिवार है। इकराम सिंह का आरोप है कि गांव के लोगों ने उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए धमकी दी है। उन्होंने उनके परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया है। उन्हें बच्चों के लिए दूध, सब्जी आदि रोजमर्रा की चीजें भी नहीं खरीदने दिया जा रहा है। परेशान होकर उन्होंने गांव से पलायन की की बात कही है। इकराम सिंह के पलायन की सूचना मिलने के बाद इलाके में हिंदू संगठन ऐक्टिव हो गए। उन्होंने गांव में महापंचायत की धमकी दी है। वहीं मामला तूल पकड़ता देख सीओ थर्ड ने गांव जाकर मामले की जांच की और उसके बाद दूसरे समुदाय के 3 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की। एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि दूसरे समुदाय के तीन लोगों के खिलाफ इकराम सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/36GqMqm
via IFTTT

No comments