Breaking News

यूपी के सरकारी स्कूल: दिन में लगा सबमर्सिबल, रात में तार और नल चोरी कर ले गए चोर

बांदायूपी में शिक्षा व्यवस्था (Uttar Pradesh Education System) के साथ-साथ स्कूलों में जरूरी चीजों के इंतजामों को लेकर एक बहस चल रही है। इस बीच स्कूलों में जो काम कराए जा रहे हैं, वो टिकते नहीं। इसकी अलग-अलग वजहें हैं। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले स्थित में प्राथमिक विद्यालय है। यहां हाल ही में कंपोजिट ग्रांट मिलने के बाद तकरीबन 15 दिनों पहले सबमर्सिबल लगवाया गया था ताकि बच्चों को साफ पानी सहजता से उपलब्ध हो सके। सबमर्सिबल का काम बुधवार को पूरा हुआ था। इसके बाद जब सभी शिक्षक वापस घर लौट गए तो बुधवार रात किसी ने स्कूल में लगे सबमर्सिबल का वॉल्व, तार चोरी कर लिया। स्कूल की इलेक्ट्रिसिटी लाइन भी बर्बाद स्कूल की हेड मास्टर ज्योति बाला का कहना है कि हैरानी वाली बात यह है कि स्कूल के ठीक सामने सामुदायिक सबमर्सिबल लगाया गया है। वह अबतक ठीकठाक चल रहा है। ज्योति बाला ने कहा, 'हमने स्कूल में लाइट की फिटिंग भी कराई थी। शरारती तत्व उसका तार भी चोरी कर ले गए हैं।' इन्स्पेक्टर ने कहा... इस मामले में एनबीटी ऑनलाइन ने बिसंडा पुलिस स्टेशन के इन्स्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह से बात की। नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, 'हमें मामले की जानकारी अभी मिली है। मैं पुलिसकर्मियों को मौके पर भेज रहा हूं। इन शरारती तत्वों पर सख्स से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि स्कूलों को सुरक्षित रखा जा सके।'


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3pMToG5
via IFTTT

No comments