Breaking News

शीतलदास अखाड़े के प्रबंधक-महंत करते हैं अश्लील हरकत! थाने में बटुकों की शिकायत, लगाई ये गुहार

अभिषेक जायसवाल, वाराणसी धर्म की नगरी काशी को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। वाराणसी के शीतलदास अखाड़ा मठ में रहकर वेद की शिक्षा लेने वाले बटुकों ने मठ के प्रबंधक और पूर्व महंत पर अश्लील काम करने का आरोप लगाया है। बटुकों ने इसकी लिखित शिकायत भेलूपुर पुलिस से की है। पुलिस को लिखे गए शिकायती पत्र के मुताबिक, शीतलदास अखाड़े के प्रबंधक रामसरण दास और मठ के पूर्व महंत रामनिरंजन दास वेदपाठी करते हैं। यही नहीं, वे मठ में रहकर पढ़ने वाले बटुकों के साथ आएदिन अश्लील हरकत करने के अलावा उन्हें अनैतिक काम के लिए मजबूर करते हैं। बटुकों ने ये भी आरोप लगाया कि मठ में रहने वाले छात्रों के अलावा वे शिक्षकों से भी अभद्रता करते हैं। भविष्य है खतरे में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बटुकों ने ये आरोप लगाया कि मठ में हो रहे इन अनैतिक कार्यों का सीधा असर उनके शिक्षा पर पड़ रहा है। बटुकों ने अपने भविष्य को भी अधर में बताया है। पुलिस कर रही जांच एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में भेलूपुर इंस्पेक्टर अमित मिश्रा ने बताया कि बटुकों की ओर से मिले शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। अप्लीकेशन में एक साथ कई बटुकों के नाम है, सभी से बात की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3oQnffc
via IFTTT

No comments