Breaking News

बीएचयू के शोधार्थियों ने खोजा 174 करोड़ साल से भी पुराना जीवाश्म, नमूनों पर हो रहा शोध

ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, वाराणसी उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट के भूवैज्ञानिक मुकुंद शर्मा के नेतृत्व मे काशी हिंदू विश्वविद्यालय () की शोध छात्रा दिव्या सिंह और प्रद्युम्न सिंह की टीम ने चोपन ब्लॉक के अंतर्गत डाला बॉडी की पहाड़ियों मे 174 करोड़ वर्षों से भी अधिक पुराने जीवाश्म के खोजने का दावा किया है। गौरतलब है कि 3 वैज्ञानिकों की टीम बीते 25 जनवरी से सोनभद्र में रहकर शोध कार्य में जुटी है। टीम सोनभद्र जिले में 3 फरवरी तक रहेगी। जिले में मौजूद वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि पहाड़ियों की तीन लेयरों के बीच मे गहरे लाल रंग के निशान के रूप में जीवाश्म मौजूद है। शोध के बाद शोध पत्र विभिन्न जर्नल्स में प्रकाशित किए जाएंगे। यह जीवाश्म उस समय के जंतुओं से संभावित हैं, जब धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व नहीं था। इस बारे में अभी और शोध की आवश्यकता है। इसके लिए यहां से वैज्ञानिकों ने 40 से अधिक नमूने भी एकत्रित किए हैं। क्षेत्र में पहले से ही मौजूद है फासिल्स पार्क सोनभद्र के इस क्षेत्र में पहले से ही काफी संख्या में वनस्पतियों के फॉसिल्स मौजूद है, जो प्रशासन के द्वारा संरक्षित किए गए हैं। इस जीवाश्म स्थल को फॉसिल्स का नााम दिया है। ये फासिल्स भी करोड़ों साल पुराने बताए जाते हैं। सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इसको पर्यटक के नक्शे पर लाने का प्रयास कर रही है।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3rwaKHN
via IFTTT

No comments