Breaking News

काशी में करें हाइटेक क्रूज की सवारी, जानिए कितना लगेगा किराया और क्या है खास?

अभिषेक जायसवाल, वाराणसी भोले की नगरी काशी में गंगा की लहरों पर क्रूज का संचालन करेगी। गोवा के शिपयार्ड में 10 करोड़ की लागत से तैयार हुआ हाइटेक क्रूज 'फेरी वाला' 67 दिनों में गोवा से वाराणसी पहुंच गया। वाराणसी के रविदास घाट पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने क्रूज को रिसीव किया। महज 500 रुपये में इस हाइटेक क्रूज से पर्यटक अस्सी घाट से राजघाट तक का सफर तय कर सकेंगे। दो मंजिला इस हाइटेक क्रूज में एक साथ 80 पर्यटक बैठ सकेंगे। क्रूज के पहले फ्लोर पर 11 टेबल पर 44 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। जबकि, दूसरे फ्लोर पर 8 टेबल पर 32 लोगों की व्यवस्था की गई है। दो मंजिला ये क्रूज फूली एयर कंडीशनर है। इस क्रूज में बॉयो टॉयलेट की व्यवस्था भी की गई है। क्रूज में दिख रही काशी की झलक पर्यटन विभाग के इस क्रूज में काशी के संस्कृति की झलक भी पर्यटक देख सकेंगे। क्रूज के फर्स्ट फ्लोर की दीवारों पर गंगा आरती, घाट, सारनाथ के अलावा काशी विश्वनाथ को आकर्षण ढंग से दर्शाया गया है। ताकि क्रूज से गंगा में सैर करने वाले पर्यटक पूरी तरह काशी को महसूस कर सकें। 500 रुपये होगा किराया एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि नो प्रॉफिट नो लॉस स्कीम के तहत इस क्रूज का संचालन किया जाएगा। पर्यटकों के जेब को देखते हुए 4 सौ से 5 सौ रुपये के बीच इसका किराया होगा। इस हाइटेक क्रूज को दिन में दो बार चलाया जाएगा। अस्सी घाट से राजघाट और फिर वापस गंगा की लहरों में सैर कराते हुए ये क्रूज पर्यटकों को अस्सी घाट ले आएगी।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2MEb9sv
via IFTTT

No comments