Breaking News

कुत्ते का बच्चा कुएं में गिरा... मेनका गांधी को रात में गया फोन... दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन और बच गई जान

असगर, सुलतानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को सुलतानपुर पहुंची। तभी हलियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से उनके पास कॉल आई कि एक डेढ़ माह का कुत्ते का बच्चा कुएं में गिर गया है। इस पर तत्काल ऐक्शन में आईं सांसद ने अपने प्रतिनिधि को फोनकर बच्चे के सकुशल कुएं से निकलवाने के निर्देश दिए। दो घंटे के रेस्क्यू के बाद कुत्ते के बच्चे को बाहर निकाला जा सका। हलियापुर थाना क्षेत्र का मामला सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात करीब सवा आठ बजे सांसद के फोन पर हलियापुर थाना क्षेत्र के जुगरागढ़ सिकरी निवासी अभिषेक तिवारी ने उन्हें सूचना दिया कि डेढ़ माह का कुत्ते का एक बच्चा उसके घर के सामनें कुएं में गिर गया है। रणजीत सिंह ने बताया कि सांसद ने उन्हें तत्काल इस मामले में स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर बच्चे को कुएं से निकलवाने के निर्देश दिए। इस पर रणजीत सिंह ने हलियापुर के थानाध्यक्ष अरशद खान और डीएफओ को तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कराने को कहा। सूचना मिलते ही एसओ और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे तक रेस्क्यू चला, तब कहीं जाकर कुत्ते के बच्चे को सकुशल बाहर निकाला जा सका। इसके बाद से हर ओर सांसद की सराहना हो रही है। 12 जनवरी को भी बचाई थी कुत्ते के बच्चे की जान बता दें कि बीती 12 जनवरी को जब सांसद सुलतानपुर दौरे पर पहुंची थीं तब उनके पास बनारस के एक कुत्ते का बच्चा लाया गया था, जिसकी दोनों आंखें नही थी। जन्मजात अंधे होने के कारण बनारस के लोग इसकी देखभाल करने में सक्षम नहीं दिखे। जब इन लोगों को जानकारी हुई की सांसद मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर आ रही हैं तो बनारस के लोगों ने यहाँ संपर्क किया और उनके आने से पहले इस कुत्ते के बच्चे को इनके शास्त्री नगर आवास पर छोड़ गए। सांसद मेनका गांधी जब सुल्तानपुर आवास पर पहुंची और उन्होंने जब इस कुत्ते के बच्चे को देखा तो उनसे न रहा गया और उसे उठाकर सांसद मेनका गांधी ने उसे अपनी शाल में लपेट लिया और दुलार करने लगी। मेनका ने कहा कि भले की इसकी आँखे न हों लेकिन वे इसे कोई कष्ट नही होने देंगी।


from UP News: यूपी न्यूज, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/3pCBiX0
via IFTTT

No comments